
प्रतापगढ़ | प्रतापगढ़ जिले में अवैध शराब कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस और प्रशासन ने शुक्रवार को करीब 90 लाख रुपये मूल्य की 7,779 लीटर अवैध शराब नष्ट कर दी। यह शराब वर्ष 2021 में थाना हथिगवां क्षेत्र से पकड़ी गई थी और अदालत में विचाराधीन थी। न्यायालय के आदेश पर गठित टीम ने नियमानुसार इसका निस्तारण कराया।
चार साल पहले उजागर हुई थी अवैध फैक्ट्री
हथिगवां थाना क्षेत्र के झाझा का पुरवा गांव में वर्ष 2021 में अवैध शराब फैक्ट्री पकड़ी गई थी। छापेमारी में हजारों लीटर कच्ची व अंग्रेजी शराब बरामद हुई थी। इसके अलावा क्षेत्र के अन्य इलाकों से भी भारी मात्रा में शराब मिली थी। उसी प्रकरण से जुड़ी शराब को अब अदालत की अनुमति से नष्ट किया गया।
अधिकारियों की मौजूदगी में निस्तारण
कोर्ट के आदेश पर गठित टीम में एसडीएम वाचस्पति सिंह, सीओ अमरनाथ गुप्ता, अभियोजन अधिकारी इन्दबली यादव, आबकारी अधिकारी विजय बहादुर सिंह यादव, खाद्य निरीक्षक शिवकुमार मिश्रा, और इंस्पेक्टर हथिगवां नंदलाल सिंह समेत पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारी शामिल रहे।
दो मुकदमों से जुड़ी शराब नष्ट
नष्ट की गई शराब दो पुराने मुकदमों से संबंधित थी।
- पहले मुकदमे में 3,450 लीटर देशी और 1,899 लीटर अंग्रेजी शराब।
- दूसरे मुकदमे में 2,430 लीटर अंग्रेजी शराब।
दोनों मामलों से जुड़ी कुल 7,779 लीटर शराब झाझा का पुरवा के पास प्रशासनिक निगरानी में नष्ट की गई। अधिकारियों ने कहा कि अवैध शराब कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।