बिलासपुर ( छत्तीसगढ़ ) बिलासपुर जिले में नगर पंचायत मल्हार से एक हेरत – अंगेज मामला सामने आया है। नगर पंचायत मल्हार की अध्यक्ष धनेश्वरी केंवट और उनके पति धनेश्वर केंवट पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ) से गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने और मारपीट की कोशिश का आरोप लगा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर करीब 2 बजे सीएमओ मनीष ठाकुर जब अपने कार्यालय पहुंचे, तभी नगर पंचायत अध्यक्ष धनेश्वरी केंवट और उनके पति धनेश्वर केंवट ने उन्हें गेट पर रोक लिया। शिकायत के मुताबिक, दोनों ने सीएमओ से कमीशन की मांग की और विरोध करने पर दंपत्ति गाली-गलौज करते हुए कार्यालय में घुस गए। सीएमओ ने आरोप लगाया कि अध्यक्ष धनेश्वरी ने उन पर हाथ उठाया और जान से मारने की धमकी दी। वहीं, उनके पति ने गाली देते हुए मारपीट की कोशिश की। इस दौरान दोनों ने कार्यालय में जमकर हंगामा किया।
घटना की सूचना सीएमओ ने तत्काल जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल को दी। गुरुवार को नगर पंचायत के अधिकारी और कर्मचारी भी कलेक्टोरेट पहुंचे और कलेक्टर को पूरे मामले से अवगत कराया। कलेक्टर ने मामले की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मल्हार थाना पुलिस ने सीएमओ की शिकायत पर नगर पंचायत अध्यक्ष धनेश्वरी केंवट और उनके पति धनेश्वर केंवट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने, गाली-गलौज करने, धमकी देने और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ।