देहरादून ( उत्तराखंड) : हाल ही में देहरादून के अधोईवाला क्षेत्र में आयी आपदा के बाद से कई लोगों के घर मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं । जिससे उनको काफी मुश्किलों गुजरना पड़ रहा है।
रिस्पना नदी के किनारे रहने वाले लोगों ने बताया कि उन्हें बरसात के कारण काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अब न उनके पास रहने की कोई जगह और न ही पेट भरने को अनाज।
इन कठिन परस्थितियों से गुजर रहे पीड़ितों की सहायता के लिए श्रीराम सेना समिति एक मसीहा बनकर सामने आई। समिति निस्वार्थ भाव से रिस्पना बाढ़ की चपेट में आए अधोईवाला क्षेत्र के जो कई परिवार बेघर हो गए हैं और उन्हें भोजन, पानी व अन्य आवश्यक वस्तुएं मुहैया करा रही है।
इस मुश्किल घड़ी में श्रीराम सेना समिति, अधोईवाला द्वारा लगातार राहत कार्य किए जा रहे हैं। श्रीराम सेना के अध्यक्ष दिनेश मल्होत्रा स्वयं राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं और अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पीड़ितों की सेवा में दिन-रात लगे हुए हैं। सेना द्वारा पीड़ित परिवारों को भोजन, वस्त्र और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।
इस कार्य में रायपुर विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’ भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने श्रीराम सेना के साथ मिलकर पीड़ितों की हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है और स्वयं भी मौके पर पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनीं।
सेना के अध्यक्ष दिनेश मल्होत्रा ने बताया कि श्रीराम सेना आपदा के समय ही नहीं, बल्कि सामाजिक और धार्मिक कार्यों में भी सदैव अग्रणी भूमिका निभाती रही है। इसी क्रम में आगामी नवरात्रि के अवसर पर सहस्त्रधारा क्रॉसिंग स्थित दुर्गा मंदिर में विशाल दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन भी किया जा रहा है।