तेलंगाना: सांड को रास्ते में देखने के बाद अच्छे-अच्छे अपना रास्ता बदल लेते हैं। पर यहाँ तो सांड ही कुत्तों से डर गया। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है।
सांड को अक्सर अटैकिंग मोड में देखा जाता है। कभी आपस में लड़ते हुए तो कभी दूसरे जानवरों को दौड़ाते हुए । लेकिन इस बार मामला उल्टा पड़ गया है।
तेलंगाना के आदिलाबाद जिले के निराला गांव में लोगों ने कुत्तों के झुंड से घबराएं एक सांड को देखा। जो डर के मारे एक घर की छत पर पहुंचा हुआ है। घटना को अपनी आंखों के सामने देखने वालों ने बताया कि सांड पास की चट्टानों पर चढ़कर छत पर चढ़ गया। ऐसा नजारा किसी ने आम दिनों में कभी नहीं देखा था। ऐसे में सांड को देखने के लिए भीड़ लग गई।