दिल्ली: बवाना के डीएसआइआइडीसी सेक्टर-2 में पुलिस ने मिलावटी घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापेमारी कर फैक्ट्री से 7600 लीटर घी और मिलावट में इस्तेमाल होने वाला 900 लीटर वनस्पति तेल और मूंगफली का तेल भी बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री सुपरवाइजर ने मालिक के निर्देशों पर मिलावटी घी बनाने की बात स्वीकार की। फैक्ट्री मालिक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
प्राप्त सूत्रों के अनुसार दो दिन पहले जिले के एएटीएस एवं एबीएस सेल कार्यालय को बवाना में मिलावटी घी बनाने वाली फैक्ट्री के बारे में जानकारी मिली। चूंकि मामला खाद्य पदार्थों में मिलावट से संबंधित था, इसलिए खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी को साथ लेकर पुलिस ने बवाना के डीएसआइआइडीसी सेक्टर-2 में स्थित फैक्ट्री में छापा मारा। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में मिलावटी घी और कच्चा माल बरामद हुआ। इन वस्तुओं को जब्त कर लिया गया और धारा 318(4)/274/275 बीएनएस, थाना बवाना के तहत मामला दर्ज किया गया। जिला पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पुलिस ने फैक्ट्री से 7600 लीटर अवतार देसी घी/ अवतार शुद्ध गाय का मिलावटी घी के साथ-साथ मिलावट में प्रयुक्त होने वाला 900 लीटर वनस्पति तेल और मूंगफली का तेल बरामद किया है।
इसके अलावा चूल्हा औरसिलेंडर, पैकेजिंग सामग्री, एसेंस और रंग, तौलने और सील करने की मशीन, दो मिक्सिंग मशीन भी जब्त की है। पुलिस ने बताया कि यह फैक्ट्री माधव गुप्ता निवासी डिफेंस कालोनी, दिल्ली के नाम पर पंजीकृत पाई गई। सुपरवाइजर बृजेश ने मालिक के निर्देशों पर मिलावटी घी बनाने की बात स्वीकारी है। फरार मालिक को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।