हाथरस: रेलवे की ओर से एक आधिकारिक जानकारी के अनुसार अब टाटा-जम्मू तवी एक्सप्रेस संख्या 18101 हाथरस स्टेशन पर शाम 5:25 बजे पहुंचेगी और केवल दो मिनट रुकने के बाद 5:27 बजे प्रस्थान करेगी। यह सुविधा पिछले सप्ताह आठ सितंबर से शुरु कर दी गई है।
इसी तरह, ट्रेन संख्या 18102 जम्मू तवी-टाटा एक्सप्रेस सुबह 9:03 बजे हाथरस पहुंच कर 9:05 बजे रवाना होगी। इस नए ठहराव से आसपास के यात्रियों को विशेष राहत मिलेगी।
वहीं, भोडवल मजरी स्टेशन पर उत्तरी रेलवे ने 19 अक्टूबर 2025 से 7 नवंबर 2025 तक अस्थायी ठहराव देने का निर्णय लिया है। इस अवधि में जम्मू तवी-टाटा एक्सप्रेस संख्या 18102 सुबह 4:24 बजे स्टेशन पहुंचेगी और 4:26 बजे प्रस्थान करेगी।
इसके अलावा 18101 टाटा-जम्मू तवी एक्सप्रेस रात 10:10 बजे भोडवल मजरी पर रुकेगी और 10:12 बजे रवाना होगी। इसके साथ-साथ 18310 जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस सुबह 4:24 से 4:26 बजे और 18309 संबलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस रात 10:10 से 10:12 बजे तक इस स्टेशन पर रुककर प्रस्थान करेंगीं।