देहरादून ( उत्तराखंड): आज देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून आ कर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। साथ ही अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया और राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री के देहरादून पहुंचने पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड में हुई आपदा को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की और केंद्र की ओर से पूर्ण मदद देने का आश्वाशन भी दिया।
प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड में बाढ़ और बारिश से प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1200 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की।
प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिवारों के लिए 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा भी की है। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत व्यापक सहायता की घोषणा की।
प्रधानमंत्री ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और
प्रधानमंत्री ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा मित्र स्वयंसेवकों से भी मिले और उनके कार्यों की सराहना की। केंद्र सरकार ने प्रभावित क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की बहाली और पुनर्निर्माण के लिए पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों एवं सार्वजनिक परिसंपत्तियों को काफी नुकसान पहुंचा है। प्रभावित इलाकों में बुनियादी सुविधाओं की बहाली के लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है।
इस अवसर पर सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेन्द्र भट्ट, सांसद अजय भट्ट, श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, श्री अनिल बलूनी, श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह, श्री नरेश बंसल, श्रीमती कल्पना सैनी, मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन एवं पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ आदि उपस्थित रहे।