
रांची | झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की लगातार जारी सख्ती के बीच आज एक और बड़ी कार्रवाई सामने आई है। ईडी ने कांग्रेस की पूर्व विधायक अम्बा प्रसाद के छोटे भाई अंकित राज की लगभग तीन करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति अटैच कर दी है। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग अधिनियम के तहत की गई है।
ईडी की जांच में सामने आया है कि अंकित राज ने अवैध बालू खनन से कमाई गई रकम को जमीन और अन्य अचल संपत्तियों में निवेश किया। जांच एजेंसी के अनुसार, खरीदी गई संपत्तियों के लिए जिन वैध आय स्रोतों का हवाला दिया गया, वे और वास्तविक निवेश के बीच भारी अंतर पाया गया। इसी आधार पर इन संपत्तियों को ईडी ने अटैच कर दिया।
अम्बा प्रसाद परिवार पर ईडी की निगरानी
हजारीबाग जिले के बड़कागांव से विधायक रह चुकीं अम्बा प्रसाद और उनके परिवार पर ईडी की निगरानी लंबे समय से बनी हुई है। वर्ष 2024 और 2025 में एजेंसी ने उनके ठिकानों और करीबियों के यहां कई बार छापेमारी की थी। इन छापों में ईडी को बड़ी मात्रा में दस्तावेज, बैंक लेन-देन से जुड़े सबूत और संपत्ति निवेश से संबंधित अहम कागजात मिले थे। इन्हीं सबूतों के आधार पर अब अंकित राज के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
अंकित राज की संपत्ति अटैच किए जाने के बाद झारखंड की राजनीति में हलचल मच गई है। अम्बा प्रसाद कांग्रेस की एक प्रमुख नेता रही हैं और बड़कागांव क्षेत्र में लंबे समय तक उनकी राजनीतिक पकड़ रही है। ऐसे में उनके परिवार पर ईडी की कार्रवाई ने विपक्ष को कांग्रेस और सत्तारूढ़ दल पर निशाना साधने का नया मौका दे दिया है। हालांकि कांग्रेस की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
खनन घोटाले में ईडी की सख्ती
झारखंड में बीते कुछ वर्षों से खनन घोटाले और अवैध कारोबार को लेकर ईडी लगातार सक्रिय है। कई बड़े नेताओं, अधिकारियों और कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। छापों के दौरान एजेंसी के हाथ करोड़ों रुपये की नकदी, महंगे आभूषण और संपत्ति निवेश से जुड़े अहम दस्तावेज लग चुके हैं। इस ताजा कार्रवाई को भी ईडी की खनन घोटाले में बढ़ती सख्ती का हिस्सा माना जा रहा है।