शिमला (हिमाचल प्रदेश) : प्रदेश में भारी बरसात के कारण बंद पड़ी सड़कों पर से मलबा हटाते समय एक JBC गहरी खाई में जा गिरी, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई
प्राप्त सूचना के अनुसार यह दुर्घटना शनिवार शाम पांच बजे के आसपास की बताई जा रही है। कुमारसैन में भारी बारिश के कारण बंद हुई सड़क की बहाली का काम चल रहा था कि इसी बीच जमीन के नीचे की तरफ खिसकने से JBC ड्राइवर समेत पहाड़ी से नीचे लुढ़क गई। इससे
ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान दिनेश गांव गुरु कोठा तहसील सदर जिला मंडी हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई।