
रायगढ़| छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ग्राम बकेली में एक युवक ने शराब के नशे में झगड़ा कर रहे अपने पिता की टांगी से गला रेत कर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
🔴 क्या है मामला?
पुलिस के अनुसार, मृतक संतोष गबेल आए दिन शराब के नशे में घर आकर विवाद करता था। उसकी पत्नी माधुरी गबेल, जो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं, ने थाने में दी शिकायत में बताया कि 8 जुलाई की रात उनका बेटा कुस कुमार गबेल खाना खा रहा था, उसी वक्त संतोष गबेल नशे की हालत में टांगी लेकर घर पहुंचा और झगड़ा शुरू कर दिया।
⚔️ टांगी से गर्दन पर किया वार
पिता और पुत्र के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों घर से बाहर निकलकर भिड़ गए। झगड़े के दौरान कुस कुमार ने पिता के हाथ में पकड़ी टांगी छीन ली और गुस्से में आकर गर्दन पर 3–4 बार वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से संतोष मौके पर ही लहूलुहान हो गया।
🏥 अस्पताल पहुंचते ही मौत
घटना के बाद ग्रामीणों ने घायल संतोष गबेल को खरसिया के शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया।
👮♂️ पुलिस कर रही जांच
खरसिया थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी बेटे कुस कुमार गबेल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
📌 पारिवारिक कलह बना खूनी टकराव
यह घटना एक बार फिर घरेलू हिंसा, नशे की लत और पारिवारिक असहिष्णुता के घातक परिणाम को उजागर करती है। जहां एक तरफ नशे की लत ने एक पिता को आक्रामक बना दिया, वहीं दूसरी ओर बेटे ने गुस्से में ऐसा कदम उठाया, जिससे पूरा परिवार बिखर गया। सवाल यह है—क्या हमारी सामाजिक व्यवस्था अब भी समय रहते ऐसे संकटों को रोकने में सक्षम है?