
आगरा। आगर के शाहगंज के शिव नगर में पुलिस की लापरवाही से जूता कारीगर शाहरुख की मौत हो गई। आरोप है कि पड़ोसी चाचा-भतीजे ने तीसरी बार इतनी बेरहमी से पीटा की जान चली गई। गुस्साए परिजन ने बुधवार को पुलिस चौकी गेट पर शव रखकर हंगामा किया। एसीपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब शांत हुए। मामले में फरार चांद और फरीद को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान एक आरोपी को गोली लगी है। एसीपी लोहामंडी ने बताया कि बृहस्पतिवार तड़के चेकिंग के दौरान इन आरोपियों के पकड़े जाने के बाद मुठभेड़ हुई।
शिव नगर, राधे वाली गली नं-12, शाहगंज निवासी शाहरुख जूता बनाते थे। भाई सलमान ने बताया कि शाहरुख का पड़ोस में रहने वाले छोटू और उसके भतीजे चांद से 6 महीने पहले झगड़ा हुआ था। तब मामला शांत हो गया था। 6 मई को शाहरुख घर आ रहा था। रास्ते में छोटू और चांद ने मारपीट की। इससे सिर में चोट लगी। परिजनों ने पुलिस से शिकायत की। आरोप है कि पुलिस ने मामूली धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली। आरोपियों का शांति भंग में चालान किया। तब से शाहरुख की तबीयत खराब थी।
7 मई को चाचा-भतीजे जमानत पर छूटकर आए। उन्होंने आते ही साथियों के साथ शाहरुख पर हमला बोल दिया। उसके सीने और सिर पर गंभीर चोट लगी। परिजनों ने बताया कि मंगलवार रात शाहरुख जूता कारखाने से लौट रहे थे। फिर रास्ते में घेरकर उन्हें बेरहमी से पीटा गया। वह डर में घर आकर सो गए। बुधवार सुबह चारपाई पर मृत मिले। एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। उसे हत्या में तरमीम किया जाएगा।