कानपुर। कानपुर के काकादेव में नाबालिग छात्र को बंधक बनाकर यातनाएं देने वाले आरोपी छात्रों ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं। ऑनलाइन गेम हार जाने के बाद रुपये न लौटा पाने पर दो दोस्तों समेत 11 छात्रों ने नाबालिग को सात दिन तक दो अलग-अलग कमरों में बंधक बनाकर मारा। निर्वस्त्र कर चमड़े के पट्टे से पीटा, गैस लाइटर से तपाया।
इतना ही नहीं नाजुक अंग में रस्सी से ईंट बांधकर लटका दी थी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया। अभी पांच और आरोपियों की तलाश है। डीसीपी सेंट्रल रामसेवक गौतम ने फजलगंज थाने में प्रेसवार्ता कर बताया कि रविवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था।
इसमें 11 युवक एक नाबालिग को पीटते नजर आ रहे थे। वीडियो की जांच के बाद नीट की तैयारी कर रहे छात्रों समेत छह युवकों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए युवकों ने बताया कि नाबालिग ने ऑनलाइन गेम एविएटर खेलने के लिए उन लोगों से 20 हजार रुपये लिए थे। कहा था कि जीतने के बाद साढ़े तीन लाख रुपये देगा। गेम हार जाने के बाद नाबालिग रुपये नहीं लौटा पाया। इसी खुन्नस में आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की।
इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
- एन ब्लॉक काकादेव रानीगंज निवासी सरगना तनय चौरसिया : एक कोचिंग संचालक की कार चलाता है। बीफार्मा और डी फार्मा कर चुका है।
- महोबा के श्रीनगर कोतवाली निवासी अभिषेक कुमार वर्मा (हाल पता आरएसपुरम, काकादेव) : नीट की कोचिंग कर रहा है।
- सिद्धार्थनगर भिटिया निवासी योगेश कुमार विश्वकर्मा (हाल पता तिकोना पार्क आरएसपुरम, काकादेव) : नीट की कोचिंग कर रहा है। पिता सफाईकर्मी।
- जौनपुर खालिसपुर निवासी संजीव कुमार यादव (हाल पता शास्त्रीनगर, काकादेव) : यूपीएससी की तैयारी कर रहा है।
- हरगोविंद तिवारी निवासी ग्राम ईकरी लखना लवेदी इटावा थाना बकेवर : एसएससी की तैयारी कर रहा है। पिता किसान हैं और 80 बीघा खेती है।
- शिवा त्रिपाठी निवासी सोनवर्षा थाना बकेवर इटावा : एसएससी की तैयारी कर रहा है। पिता की परचून की दुकान है।
इनकी तलाश: आकाश, उदय, पंकज, अनुज, नितिन, हर्षिल
एक अप्रैल: डीसीपी ने बताया कि नीट की तैयारी शुरू करने के संबंध एक अप्रैल को पीड़ित छात्र कानपुर आया। शिवा और केशव इटावा के लवेदी थानाक्षेत्र में उसके पड़ोस के गांव के रहने वाले हैं। काकादेव में रहकर नीट की तैयारी कर रहे हैं। इस वजह से पीड़ित उनके साथ काकादेव में ही रुक गया।
- 19 अप्रैल: पीड़ित ने बताया कि वह ऑनलाइन एविएटर गेम खेल लेता है। जीतने पर इस गेम में 100 गुना रकम मिलती है। मसलन पांच हजार रुपये लगाएंगे तो पांच लाख रुपये मिलेंगे। 19 अप्रैल को यह जानकारी उसने दोस्तों को दी। उसके मांगने पर सभी आरोपियों ने मिलकर उसे 20 हजार रुपये दे दिए। गेम हारने पर वह रुपये नहीं लौटा पाया।
- 20 से 24 अप्रैल : सर्वोदयनगर में नितिन के फ्लैट में 20 से 24 अप्रैल तक उसे बंधक बनाकर आरोपियों ने बुरी तरह पीटा।
- 24 से 26 अप्रैल : इसके बाद उसे केशव के हाॅस्टल के कमरे में ले जाया गया। तीन दिन तक यहां भी बंधक बनाकर पीटा गया। रुपयों का जल्द इंतजाम करने की चेतावनी देकर आरोपियों ने उसे छोड़ दिया।
मारने से पहले देखे थे पुलिस के थर्ड डिग्री वाले वीडियो
पीड़ित छात्र ने रुपये के लिए दोस्त शिवा और केशव ने तनय उर्फ तन्मय से संपर्क किया। तनय के ऊपर पांच लाख का कर्ज था (ये वही तनय है, जिसने पीड़ित को लैंप लाइटर से तपाया और पीटा था)। ज्यादा रुपये मिलने के लालच में तनय और अन्य साथियों ने मिलकर उसे 20,000 रुपये दे दिए थे। रुपये वापस न मिलने पर 20 अप्रैल को सरगना नितिन ने पीड़ित को फोन कर अपने हॉस्टल बुलाया।
तनय ने बताया कि नितिन ने पहले सबको शराब पिलाई। इसके बाद नाबालिग को पीटना शुरू किया गया। वे लोग चाहते थे कि पीड़ित को डरा-धमकाकर उसके घर से रुपये मंगवाए जाएं। तनय के मुताबिक पुलिस थर्ड डिग्री देते कई वीडियो देखे थे। इसके बाद नाबालिग को बंधक बनाकर पट्टे से पीटा। इसके बाद दूसरे कमरे में ले जाकर भी यातनाएं दीं।
हर्षिल व नितिन ने बनाए थे वीडियो
नाबालिग के साथ हुई अमानवीयता के 31 वीडियो बनाए गए थे। वाराणसी के रहने वाले नितिन व हर्षिल ने आरोपी शिवा और केशव के मोबाइल फोन से ये वीडियो बनाए थे। इसमें छह वीडियो वायरल किए गए हैं। नाबालिग को धमकी दी थी कि पैसा नहीं लौटाया, तो वीडियो वायरल कर देंगे। पुलिस के मुताबिक नितिन व हर्षिल ने वीडियो वायरल किए हैं। नितिन ने ही कमरे में बुलाकर निर्वस्त्र करके पीटा था। नाजुक अंग में ईंट बांधकर लटकाई और उठक-बैठक कराई थी।
इन धाराओं में दर्ज हुई रिपोर्ट
- धारा 147: पांच या इससे अधिक व्यक्तियों का एकसाथ जुटना
- धारा 343: तीन या अधिक दिनों तक बंधक बनाकर अपराध करना
- धारा 34: आपराधिक कार्य करने का आशय
- धारा323: मारपीट करना
- धारा307: जान से मारने की नीयत से हमला करना
- धारा 348: किसी व्यक्ति को बंधक बनाकर धन अर्जित करने के लिए मजबूर करना
- धारा 384: डरा-धमकाकर रंगदारी मांगना
- धारा 506: धमकी देना
- धारा 500: मानहानि के लिए दंड
- धारा 7/8 पॉक्सो एक्ट, नाबालिग से छेड़छाड़ करना
- धारा 67 आई एक्ट सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करना
भाभी ने कुकर्म का भी लगाया आरोप
काकादेव थाने पहुंची पीड़ित की भाभी ने बताया कि उनके देवर को 11 आरोपियों ने बंधक बनाकर रखा। उसके साथ मारपीट करने के साथ ही कुकर्म भी किया है। देवर सेना भर्ती की तैयारी कर रहा था, लेकिन घर वालों ने उसे नीट की तैयारी करने के लिए भेजा था।
डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया कि एविएटर एक ऑनलाइन गेम है। इसे खेलने वालों को अपना अकाउंट बनाना होता है। इसके बाद दो प्लेयर कहीं भी बैठे हों, गेम को एक साथ खेल सकते हैं। गेम में लड़ाकू विमान होता है, जिसे उड़ाना होता है। कौन कितनी देर तक विमान उड़ा लेता है, इस पर सट्टा लगता है, जिसका प्लेन पहले क्रैश हो जाता है, उसे हारी हुई रकम देनी पड़ती है। इस घटना में ऐसा ही हुआ। पीड़ित ने पुलिस को वह जगह भी बताई जहां यह गेम सिखाया जाता है।
आरएसपुरम स्थित वंशिका हॉस्टल निवासी तनय चौरसिया इस गैंग का लीडर है। उसने काकादेव के संजीव से रुपये लिए थे। पूरे मामले में पीड़ित के पड़ोस के गांव में रहने वाले शिवा और केशव की मुख्य भूमिका है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
-रामसेवक गौतम, डीसीपी सेंट्रल