लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी के पसगवां में दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने नवविवाहिता को पीटकर घर से निकाल दिया। विवाहिता के हाथों से मेंहदी का रंग भी नहीं छूटा था कि दहेज लोभियों ने तलाक की धमकी देते हुए शादी के चौथे दिन ही घर से निकाल दिया। पीड़िता की तरफ से पति समेत आठ ससुरालियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
गांव पसगवां निवासी घुन्ने की पुत्री चांदबानो ने पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि उसका निकाह एक मई 2024 को हरदोई जिले के थाना मझिला के ग्राम पलिया कोट निवासी सद्दाम के साथ हुआ। उसकी परिवार ने सामर्थ्य के अनुसार दहेज दिया था, लेकिन ससुराल वाले निकाह में मिले दहेज से संतुष्ट नहीं हुए। दहेज में बाइक और दो लाख रुपए की मांग करने लगे।
मांग न पूरी न होने पर पति और ससुराल वाले उसका उत्पीड़न करने लगे। चार मई को ससुराल वालों ने पीटकर जान से मारने और तीन तलाक की धमकी देकर घर से निकाल दिया। चांदबानो ने पति सद्दाम, ससुर इकरार, सास आशिया बानों समेत आठ लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।