
बागेश्वर ( उत्तराखंड) जिले में मंगलवार ( आज) सुबह निम्न तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह करीब 7 बजकर 25 मिनट पर धरती कांपने का अहसास हुआ. भूकंप का अंदेशा लगते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
भूकंप से अभी तक किसी प्रकार के जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. बागेश्वर में जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई. भूकंप का केंद्र बागेश्वर जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर, कपकोट कस्बे के पास था।
बागेश्वर की जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि अभी तक कहीं से किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।




