
ऊधम सिंह नगर: जनपद के उत्तर प्रदेश से सटे डिबडिबा गांव से एक बेहद चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां एक टेंपो चालक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। युवक घर के बाहर अपने टेंपो में एक नोट छोड़कर गायब हुआ है, जिसमें उसने खुद को पीटे जाने और आरोपियों पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने की बात लिखते हुए आत्महत्या करने जा रहा हूं, ऐसा उल्लेख किया है। घटना के बाद से परिजनों में गहरा आक्रोश और चिंता का माहौल है।
परिजनों के अनुसार डिबडिबा सोढ़ी कॉलोनी, बिलासपुर रामपुर निवासी रमेश चंद मिश्रा का बेटा पुनीत कुमार मिश्रा दिनेशपुर-रुद्रपुर रूट पर टेंपो चलाता था। आरोप है कि 14 दिसंबर को संजयनगर खेड़ा निवासी एक अन्य टेंपो चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुनीत की बेरहमी से पिटाई की। किसी तरह जान बचाकर वह वहां से भाग निकला और बाद में इसकी शिकायत पुलिस से की गई, लेकिन परिजनों का कहना है कि शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
बताया गया कि इस घटना के बाद से पुनीत मानसिक रूप से काफी परेशान रहने लगा था। 15 दिसंबर की शाम वह घर से दवा लेने की बात कहकर निकला, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। अगले दिन घर के बाहर खड़े टेंपो में एक नोट मिला, जिसमें उसने लिखा था कि उसे पीटा गया है, पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की और इसी वजह से वह आत्महत्या करने जा रहा है। नोट मिलने के बाद परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
परिजन युवक की तलाश को लेकर रंपुरा चौकी पहुंचे और लिखित शिकायत देकर बेटे को सकुशल ढूंढने की गुहार लगाई। सीओ सिटी प्रशांत कुमार ने बताया कि युवक के लापता होने की सूचना मिलते ही उसकी तलाश शुरू कर दी गई है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। वहीं, परिजनों को आशंका है कि यदि समय रहते युवक का पता नहीं चला तो कोई अनहोनी हो सकती है, जिससे पूरे परिवार में भय और बेचैनी बनी हुई है।




