
मेरठ, उत्तर प्रदेश: टेलीग्राम पर बच्चियों के अश्लील वीडियो का ऑनलाइन सौदा करने वाले मेरठ निवासी अमित जैन और उसके साथियों की तलाश उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और तमिलनाडु पुलिस द्वारा की जा रही है। मामला तब उजागर हुआ जब उत्तराखंड पुलिस को साइबर पोर्टल से इनपुट मिला कि अमित जैन, टेलीग्राम पर “लुसिफर” नाम की आईडी से बच्चियों के वीडियो बेच रहा है। इस पर ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की और आरोपी की खोज शुरू कर दी।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अमित जैन ने टेलीग्राम चैनल पर अकाउंट बनाकर वीडियो के थंबनेल साझा किए और उनके लिए बोली लगाकर बिक्री करता था। जांच में पता चला कि कई अश्लील वीडियो का सौदा होने के साक्ष्य मिले हैं और आरोपी इस अवैध व्यापार से लाखों रुपये कमा रहा था। आरोपी ने अपना मोबाइल बंद कर दिया है और फिलहाल पुलिस उसे पकड़ने में जुटी हुई है।
सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि अमित जैन ने तमिलनाडु में भी वीडियो बेचकर 20 हजार रुपये कमाए थे, जिसे वहां की पुलिस ने फ्रीज कर दिया। जांच में यह भी पता चला कि अमित के साथ अन्य लोग भी इस अवैध कारोबार में शामिल थे। सोशल मीडिया अकाउंट्स और सौदेबाजी के संदेशों के प्रमाण मिले हैं, जिनसे अन्य आरोपी भी सामने आ सकते हैं।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय साइबर पुलिस को जांच के निर्देश दिए गए हैं। अमित जैन के सोशल मीडिया अकाउंट को संस्पेंड कर दिया गया है और अन्य संबंधित अकाउंट्स की भी निगरानी तेज कर दी गई है। पुलिस तीनों राज्यों में सहयोग से जल्द ही आरोपी और उसके साथियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।
यह मामला साइबर अपराध और बच्चों के खिलाफ बढ़ती ऑनलाइन असुरक्षा की गंभीर चेतावनी पेश करता है। पुलिस ने आम नागरिकों और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं से अपील की है कि ऐसे अवैध कार्यों की जानकारी मिलने पर तुरंत सूचना दें।







