
देवाल (चमोली) क्षेत्र में बृहस्पतिवार को हुई दर्दनाक कार दुर्घटना ने पूरे चौड़ गांव को गहरे शोक में डुबो दिया है। मोपाटा गांव में विवाह समारोह में शामिल होने जा रही कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से चौड़ गांव के तीन लोगों—बसंती देवी, मोहनी देवी और भजन सिंह—की मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक यह घटना इतनी अचानक और भयावह थी कि किसी को विश्वास तक नहीं हो रहा है कि ये तीनों अब इस दुनिया में नहीं रहे।
बसंती देवी अपने छोटे-छोटे बच्चों को सुबह स्कूल भेजने के बाद शादी में शामिल होने कार में बैठकर गई थीं। उसके मन में जरा भी अंदेशा नहीं था कि यह यात्रा उसकी आखिरी साबित होगी। बसंती के पति कुंवर सिंह मुंबई में नौकरी करते हैं, और हादसे की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बसंती के तीनों छोटे बच्चे दादा-दादी से बार-बार मासूम सवाल पूछ रहे हैं—“क्या अब मां हमें स्कूल छोड़ने नहीं जाएगी?” बच्चों की यह मासूमियत सभी को भावुक कर रही है।
इसी गांव की मोहनी देवी भी इस कार में सवार थीं। मोहनी देवी के पति मान सिंह का निधन पांच वर्ष पहले हो चुका था। वह तीन बेटियों और वृद्ध सास को पीछे छोड़ गईं। वहीं भजन सिंह, जो पूर्व सैनिक थे, भी इस वाहन में सवार थे। उनके पीछे उनकी पत्नी और दो बेटे हैं, जो नौकरी करते हैं। हादसे की खबर से पूरा गांव स्तब्ध है और लोगों के घरों में मातम पसरा हुआ है।
गांव के हरेंद्र सिंह कोटेड़ी ने बताया कि इस दुर्घटना ने एक ही दिन में तीन परिवारों के भविष्य को अंधकार में धकेल दिया है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद इन सभी का अंतिम संस्कार किया जाएगा। चौड़ गांव में इस समय शोक, संवेदना और पीड़ा का माहौल है, और लोग एक-दूसरे को सांत्वना देते नहीं थक रहे हैं।




