
हरिद्वार में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा उस समय हो गया जब देहरादून से आ रही एक तेज रफ्तार बलेनो कार प्रेमनगर आश्रम के पास फ्लाईओवर पर खड़े जनरेटर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कार चला रहा 20 वर्षीय युवा वॉलीबॉल खिलाड़ी अर्पित सैनी मौके पर ही मौत का शिकार हो गया।
कार के अंदर बैठे अर्पित के दोस्त रहमान को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी ओर, जनरेटर के पास काम कर रहे दो मजदूर—राजू राय और अजब सिंह—भी दुर्घटना की चपेट में आ गए। दोनों को गंभीर चोटों के साथ अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार अत्यधिक तेज थी, और फ्लाईओवर पर आते ही चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। फ्लाईओवर पर पहले से खड़ा जनरेटर अचानक सामने आ गया, जिससे तेज टक्कर हो गई। आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। पुलिस को सूचना मिलने पर कनखल थाना और जिला पुलिस टीम तुरंत पहुंची। गंभीर रूप से घायल रहमान को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया, जबकि मृतकों के शव मोर्चरी भिजवाए गए। सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है और दुर्घटना के कारणों की पुष्टि के लिए कार की तकनीकी जांच भी कराई जाएगी।
हादसे के बाद से स्थानीय लोगों में फ्लाईओवर पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि ऐसे स्थानों पर खड़े भारी उपकरणों की उचित मार्किंग और सुरक्षा घेरा नहीं होने से दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। पुलिस प्रशासन ने भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही है। यह दर्दनाक हादसा एक प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी और दो मेहनतकश मजदूरों की जिंदगी छीनकर चला गया, जिससे उनके परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।




