
फिरोजपुर/जलालाबाद। पंजाब के जलालाबाद क्षेत्र में 14 वर्ष के मासूम हरप्रीत सिंह की निर्मम हत्या की घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। मंगलवार सुबह घर से खेलने के लिए निकला हरप्रीत जब देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिवार वालों की चिंता बढ़ गई। परिजन पूरी रात उसकी खोजबीन करते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार को उसकी लाश स्थानीय वाटरवर्क्स के पास झाड़ियों में एक प्लास्टिक की बोरी में मिली, जिसे देखकर हर कोई सन्न रह गया।
हरप्रीत के पिता सुखविंदर सिंह ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की बेरहमी से हत्या की गई है। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने दो युवकों — जसकरण उर्फ करण (20) और जतिन उर्फ जतिंदर (20) — को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। दोनों गिरफ्तार आरोपी अरनी वाला गांव के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपियों का हरप्रीत के साथ खेलते समय किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद रंजिश में हत्या कर दी गई। आरोपियों ने शव को बोरी में भरकर झाड़ियों में फेंक दिया था।
घटना के दिन सुबह 11 बजे हरप्रीत खेलने के लिए पड़ोसी के घर गया था। कुछ देर बाद पड़ोसी का बेटा हरप्रीत की साइकिल लेकर उसके घर पहुंचा और बताया कि वह खेलने गया है। जब काफी देर बीतने के बाद भी हरप्रीत घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। पूरी रात की खोज के बाद भी कुछ पता न चलने पर परिवार ने पुलिस में शिकायत दी।
अगली सुबह उसका शव एक तिरपाल के बैग में बंद हालत में झाड़ियों में बरामद हुआ। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और साक्ष्य इकट्ठा किए। थाना अरनीवाला के एसएचओ परमजीत सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या की पूरी कहानी स्पष्ट होगी।
यह सनसनीखेज हत्या पूरे इलाके में चर्चाओं का केंद्र बनी हुई है, और परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस आगे की पड़ताल में जुटी हुई है।







