
देहरादून। विकासनगर के बल्लूपुर–पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के आनी थाना क्षेत्र के 68 वर्षीय किसान सलगी राम (उर्फ शोभाराम) की जान चली गई। हादसा उस समय हुआ जब हिमाचल प्रदेश से आए दस लोग महाराजा होटल में भोजन करने के बाद सड़क पार कर रहे थे। उनके दो वाहन सड़क के दूसरी ओर खड़े थे और सभी उसी दिशा में लौटने की तैयारी में थे।
इसी दौरान देहरादून की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक कार ने अचानक सलगी राम को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही किसान सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे धर्मावाला स्थित विवेकानंद अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
घायल किसान को बाद में देहरादून के महंत इंद्रेश अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन गंभीर चोटों के कारण उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे से मृतक के परिजनों और साथ आए अन्य लोगों में गहरा शोक फैल गया।
कोतवाली प्रभारी विनोद सिंह गुसाईं ने बताया कि दुर्घटना में शामिल कार को चौकी में खड़ा करवा दिया गया है। पीड़ित पक्ष की ओर से आधिकारिक शिकायत मिलते ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। पुलिस चालक की पहचान और घटना के कारणों की जांच में जुटी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह क्षेत्र अक्सर तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसों का केंद्र बनता जा रहा है, और होटल के आसपास सड़क पार करना हमेशा जोखिम भरा रहता है। पुलिस ने ऐसे हादसों को रोकने के लिए गति नियंत्रण और निगरानी बढ़ाने पर भी विचार शुरू कर दिया है।




