
ललितपुर | ललितपुर में एक युवती को बहला-फुसलाकर होटल ले जाकर दुष्कर्म करने, उसका अश्लील वीडियो बनाने और बाद में पाँच लाख रुपये की मांग कर उसे ब्लैकमेल करने का गंभीर मामला सामने आया है। पैसे न मिलने पर आरोपी द्वारा वीडियो को वायरल किए जाने के बाद पीड़ित परिवार में दहशत फैल गई और पूरी घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी दीपेश उर्फ लकी परिहार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला न केवल एक लड़की की सुरक्षा से जुड़ा है बल्कि यह भी दिखाता है कि किस तरह सोशल मीडिया और वीडियो के दुरुपयोग से अपराधी मनोवृत्ति के लोग युवतियों को भयभीत कर उनकी जिंदगी को बर्बाद करने का प्रयास करते हैं।
मामले के अनुसार, शहर के एक मोहल्ले में रहने वाली महिला ने बताया कि आरोपी दीपेश उनके घर पर आता-जाता था और इसी परिचय के आधार पर उसने उनकी पुत्री से नजदीकियां बढ़ाई थीं। वह कॉलेज जाते समय उसे परेशान करता था और फोन कर बार-बार मिलने का दबाव बनाता था। 11 सितंबर को उसने युवती को फोन करके घूमने के बहाने बुलाया और मना करने पर जान से मारने की धमकी दी। धमकी के डर से युवती उससे मिलने गई, जहाँ दीपेश उसे रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक होटल में ले गया। उसने पहले से ही कमरा बुक कर रखा था और अंदर ले जाकर युवती के साथ जबरन दुष्कर्म किया तथा मोबाइल से फोटो और वीडियो बना लिए। पीड़िता लगातार विरोध करती रही, परंतु आरोपी ने उसे और उसके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी देकर चुप करा दिया।
घटना के बाद आरोपी ने युवती को बार-बार फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर परेशान किया। भय के कारण युवती ने शुरुआत में घटना अपने घरवालों से छिपा ली, लेकिन लगातार तनाव में रहने से जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने कारण पूछा। तब युवती ने रोकर सारी घटना बता दी। इसके बाद पीड़िता की मां ने आरोपी को फोन किया, लेकिन वह आगबबूला हो गया और गालीगलौज करते हुए पाँच लाख रुपये की मांग करने लगा। उसने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो वीडियो वायरल कर देगा। परिवार द्वारा रुपये देने से इनकार करने पर आरोपी ने वीडियो वास्तव में वायरल कर दिया, जिससे पीड़ित परिवार टूट गया और तुरंत पुलिस से शिकायत की गई।
तहरीर में यह आरोप भी लगाया गया कि आरोपी दीपेश ने युवती से जबरन शादी न होने देने की धमकी दी और ब्लैकमेलिंग के दौरान पीड़िता की भाभी से भी 20 हजार रुपये मांगे। रुपये न देने पर उनके पति को जान से मारकर फिकवा देने की धमकी दी गई। इतना ही नहीं, पीड़िता की मां ने यह भी बताया कि दीपेश ने किसी तांत्रिक के जरिए उनकी पुत्री को वश में करने की बात कही थी और इस संबंध में एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी उनके पास मौजूद है, जिसे उन्होंने पुलिस को सौंपने की बात कही है।
पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं। इस घटना ने ललितपुर में सुरक्षा, ब्लैकमेलिंग और सोशल मीडिया के दुरुपयोग को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिवार न्याय और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है, जबकि पुलिस ने आश्वासन दिया है कि पीड़िता को इंसाफ दिलाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।





