
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। शादी के महज सात दिन बाद ही 27 वर्षीय अनीस की गोली मारकर हत्या कर दी गई और इस हत्या की साजिश किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी रुखसाना ने अपने प्रेमी रिंकू कनौजिया के साथ मिलकर रची थी। घटना परशुरामपुर थाना क्षेत्र के बेदीपुर गांव की है। अनीस की शादी 13 नवंबर को गोंडा जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र की रहने वाली रुखसाना से हुई थी। लेकिन शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया था।
रुखसाना पहले से ही महुआडाबर गांव के रिंकू कनौजिया से प्रेम संबंध में थी और उसी से शादी करना चाहती थी। परिजनों के विरोध के कारण उसकी शादी अनीस से कर दी गई, जिससे वह नाराज थी। एसपी अभिनंदन के अनुसार, रुखसाना शादी के सिर्फ छह दिन बाद ही अपने ननिहाल महुआडाबर चली गई। वहां उसने प्रेमी रिंकू के साथ बैठकर अनीस को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। अगले ही दिन उन्होंने हत्या को अंजाम देने का फैसला किया। गुरुवार की रात, जैसे ही अनीस बाजार से लौट रहा था, रिंकू और उसके साथी ने रास्ता पूछने के बहाने उसे रोका और सिर में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर लोग दौड़े, लेकिन हमलावर असलहा लहराते हुए भाग निकले।
अनीस को तत्काल अयोध्या के दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद शुरू हुई जांच में रुखसाना का व्यवहार पहले ही पुलिस को संदिग्ध लगा। मोबाइल कॉल डिटेल्स खंगालने पर पता चला कि हत्या से ठीक पहले रुखसाना और रिंकू के बीच लगातार बातचीत हो रही थी। पुलिस ने कुछ ही घंटों में रुखसाना, रिंकू और उनके साथ अपराध में शामिल नाबालिग बाइक चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी प्रेमी से हत्या में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस का खोखा और बाइक बरामद कर ली है। नाबालिग को संरक्षण गृह भेज दिया गया है।
बृहस्पतिवार रात करीब आठ बजे अनीस बाजार से पैदल लौट रहा था। घर से करीब डेढ़ सौ मीटर पहले ही एक बाइक सवार युवा जोड़ी ने उसे रोका। रास्ता पूछने के बहाने बातचीत शुरू की और अचानक सिर पर सीधी गोली मार दी। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। सात दिन के भीतर उजड़ गए इस नए विवाहित जीवन ने पूरे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश दोनों पुश्त कर दिए हैं। प्रेम प्रसंग, दबाव में हुई शादी और उसके बाद रची गई खौफनाक साजिश ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि हत्या की योजना में और कोई शामिल था या नहीं।




