
पौड़ी। गढ़वाल वन प्रभाग के पौड़ी रेंज के तहत आने वाले डोभाल ढांडरी गांव में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब घास काटने गई एक बुजुर्ग महिला पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया। 65 वर्षीय भगवान देवी अपनी बहन के साथ गांव के पास खेतों में घास काट रही थीं, तभी झाड़ियों में घात लगाए बैठे गुलदार ने उन पर झपटकर हमला कर दिया। हमले में महिला के गले और हाथों पर गहरे घाव आए हैं। बहन के शोर मचाने पर गुलदार मौके से भाग गया।
ग्रामीणों और परिजनों ने तुरंत उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। अस्पताल पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों और कांग्रेस कार्यकर्ता विनोद दनोसी के विरोध का सामना करना पड़ा। स्थिति इतनी गरमाई कि उनके बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इलाके में लगातार गुलदार के हमलों की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन वन विभाग केवल पिंजरा लगाने या गश्त बढ़ाने तक ही सीमित है। लोगों ने कहा कि हर बार घायल और मृतकों को मुआवजा देकर मामले को समाप्त कर दिया जाता है, जबकि असली समाधान — गुलदार को पकड़ना या मारने के आदेश — जारी नहीं किए जा रहे।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जब तक गुलदार को मारने के आदेश जारी नहीं होते, वे शांत नहीं बैठेंगे और अस्पताल परिसर से बाहर नहीं निकलेंगे। उन्होंने कहा कि यदि विभाग कार्रवाई करेगा, तो ग्रामीण भी पूरी जिम्मेदारी और सहयोग देने के लिए तैयार हैं।




