
मेरठ। थानाभवन क्षेत्र के गांव तितारसी निवासी एक नेत्रहीन अधेड़ ने जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान से मिलकर अपनी सुरक्षा और जीवनयापन से जुड़ी गंभीर समस्याओं के समाधान की मांग की है। आंखों से पूरी तरह दृष्टिहीन यह व्यक्ति अकेले गांव में रहता है और अपनी असमर्थता के कारण न तो खुद का भरण-पोषण ठीक तरह से कर पा रहा है और न ही अपने अधिकारों की रक्षा कर पा रहा है।
नेत्रहीन व्यक्ति का कहना है कि उसके परिवार के कुछ सदस्य उसकी जमीन पर कब्जा जमाने की कोशिश कर रहे हैं। जब उसने इसका विरोध किया तो उसे कई बार जान से मारने की धमकियां भी दी गईं। इन धमकियों और लगातार बढ़ते तनाव के कारण वह गहरी भय और असुरक्षा की स्थिति में जिंदगी बिता रहा है।
प्रार्थना पत्र के माध्यम से उसने जिलाधिकारी से अपने लिए सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की। साथ ही उसने यह भी कहा कि यदि उसकी शादी करवा दी जाए, तो उसे जीवन में एक सहारा और भविष्य के लिए वारिस मिल सकेगा, जिससे उसकी जमीन और जीवन दोनों सुरक्षित हो सकें। उसने कहा कि अकेले होने के कारण वह सबसे ज्यादा असहाय हो जाता है, इसलिए सरकार से उम्मीद है कि उसे सामाजिक और कानूनी सहारा मिले।
जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए समाज कल्याण विभाग और संबंधित एसडीएम को तत्काल राहत, सहायता और सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि नेत्रहीन व्यक्ति की हर संभव मदद की जाएगी और उसकी सुरक्षा को प्राथमिकता के तौर पर सुनिश्चित किया जाएगा।







