
उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया शहर में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने और गर्भवती होने पर जबरन गर्भपात कराने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवती ने तीन वर्षों से चल रहे शोषण की दर्दनाक कहानी पुलिस को बताई। पुलिस के अनुसार, पीड़िता पिछले तीन साल से उमरिया शहर में घरेलू काम कर अपनी आजीविका चला रही थी।
इसी दौरान उसकी पहचान एक युवक से हुई, जो शुरुआत में उसकी मदद करने लगा और धीरे-धीरे दोनों के बीच संबंध गहरे होते गए। युवती का कहना है कि जनवरी 2023 में युवक ने उससे शादी का वादा किया और इसी बहाने शारीरिक संबंध बनाए। जब यह बात युवक के परिवार को पता चली तो उसकी मां ने दोनों को डांटा, जिसके बाद मामला कुछ समय के लिए शांत हो गया। लेकिन इसके बाद भी युवक का व्यवहार नहीं बदला। फरवरी 2025 में उसने फिर शादी का भरोसा देकर युवती से संबंध बनाए, जिसके बाद वह गर्भवती हो गई।
युवती का आरोप है कि जब उसने युवक को यह बात बताई तो उसने जून 2025 में उसे गर्भपात की गोली दे दी, जिससे उसका गर्भ गिर गया। युवती ने तब इस घटना की शिकायत थाने में की थी, लेकिन युवक के शादी करने के वादे पर उसने शिकायत वापस ले ली। इसके बावजूद युवक ने उसे धोखा देना जारी रखा। युवती कुछ समय तक उसके घर पर रही, बाद में दोनों ने पुराना पड़ाव इलाके में किराए का मकान लेकर रहना शुरू किया। मगर उसी रात युवक की मां वहां पहुंची और युवती को वापस भेज दिया।
जुलाई 2025 में युवक फिर से युवती के पास आया और शादी का झांसा देकर जबरदस्ती संबंध बनाए, जिससे वह दोबारा गर्भवती हो गई। इसके बाद नवंबर 2025 में युवक ने साफ शब्दों में शादी करने से इनकार कर दिया और उसके साथ अपमानजनक भाषा में व्यवहार किया। हताश युवती ने एक बार फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने उसकी रिपोर्ट पर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
उमरिया के एसडीओपी डॉ. नागेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है और मामले की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि पीड़िता को कानूनी संरक्षण और सहायता उपलब्ध कराई जा रही है ताकि उसे न्याय मिल सके।







