
रुड़की। हरिद्वार जनपद के बुग्गावाला थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने दो परिवारों को शोक में डुबो दिया। तेलपुरा पुल के पास एक लोडर वाहन (डीसीएम) ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे जीजा-साले की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर बुग्गावाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गांव जा रहे थे जीजा-साला, नहीं लौटे वापस
जानकारी के अनुसार, मृतक सचिन पुत्र वेदपाल, निवासी ग्राम टांडा मानसिंह थाना बिहारीगढ़, जनपद सहारनपुर, अपने साले काका, निवासी ग्राम अन्नेकी, जिला हरिद्वार, के साथ शुक्रवार शाम अन्नेकी गांव जा रहे थे। जैसे ही दोनों तेलपुरा के निकट पहुंचे, सामने से तेज रफ्तार में आ रहे एक लोडर वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने शव भेजे पोस्टमार्टम को, चालक की तलाश जारी
घटना की सूचना पर थाना प्रभारी भगवान मेहर मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि दोनों मृतक जीजा-साले थे और यह हादसा तेज रफ्तार लोडर की लापरवाही से हुआ है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
उन्होंने कहा कि वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर चालक की पहचान जल्द कर ली जाएगी और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हादसे के बाद सड़क पर जाम, परिजनों में कोहराम
हादसे की खबर फैलते ही दोनों परिवारों में मातम छा गया। परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर रोने-बिलखने लगे। स्थानीय लोगों ने बताया कि सचिन और काका दोनों बहुत मिलनसार स्वभाव के थे और अक्सर साथ ही आते-जाते थे।
घटना के बाद कुछ समय के लिए तेलपुरा पुल मार्ग पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया।
स्थानीय लोगों ने उठाई सड़क सुरक्षा की मांग
ग्रामीणों ने बताया कि तेलपुरा पुल के आसपास सड़क काफी संकरी है और यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेतक लगाए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।





