
बेगूसराय। छठ महापर्व के दौरान खुशियों का माहौल उस वक्त मातम में बदल गया जब अर्घ्य देने के दौरान एक युवक की पोखर में डूबने से मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौड़ा गांव की है। मृतक की पहचान गांव निवासी सज्जन शर्मा के 18 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार संदीप अपने दो दोस्तों के साथ गांव के पोखर पर गया था, जहां तीनों छठ घाट पर गुब्बारे लगाने का काम कर रहे थे। बताया जाता है कि इस पोखर में पहले मिट्टी की खुदाई हुई थी, जिससे पानी की गहराई बढ़ गई थी। गहराई का सही अंदाजा न होने और तैरने का सीमित अनुभव होने के कारण तीनों युवक पानी में उतर गए। इस दौरान संदीप गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।
उसके दोस्तों ने किसी तरह किनारे आकर शोर मचाया। शोर सुनकर घाट पर मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और खोजबीन शुरू की। काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों की मदद से युवक को पोखर से बाहर निकाला गया। तुरंत ही उसे नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बताया गया कि संदीप अपने दादा-दादी के साथ गांव में रहता था, जबकि उसके माता-पिता दिल्ली में काम करते हैं। छठ पूजा की खुशियों के बीच इस हादसे ने पूरे परिवार और गांव को गमगीन कर दिया है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, बेगूसराय भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।






