
रुद्रपुर में मंगलवार को एक शिक्षिका की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई। घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका की पहचान 52 वर्षीय सुषमा पंत के रूप में हुई है, जो मूल रूप से अल्मोड़ा की रहने वाली थीं और इस समय रुद्रपुर के कौशल्या कॉलोनी फेस-2 में रहती थीं। सुषमा किच्छा के एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं।
जानकारी के अनुसार, सुषमा पंत पिछले 14 से 15 वर्षों से एक व्यक्ति अजय मिश्रा के साथ रह रही थीं, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि अजय मिश्रा विवाहित है और वर्तमान में दक्ष चौराहे पर एक होटल चलाता है। वह सुषमा के साथ केयरटेकर के रूप में रहता था।
मंगलवार सुबह सुषमा घर पर ही थीं। अजय मिश्रा ने सुबह करीब सवा सात बजे मुख्य गेट पर ताला लगाकर अपने होटल की ओर रुख किया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, सुबह के समय सुषमा ने घर के बाहर से गुलाब के फूल तोड़े थे, जिन्हें वह पूजा-पाठ के लिए उपयोग करती थीं। दोपहर के समय जब अजय मिश्रा वापस घर लौटा, तो उसने पाया कि दरवाजा अंदर से बंद है। जब उसने दरवाजा धक्का देकर खोला, तो अंदर सुषमा की जली हुई लाश देखकर वह दंग रह गया और जोर-जोर से शोर मचाने लगा।
उसके शोर पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। तुरंत सोसायटी के अध्यक्ष सुरेंद्र गंगवार ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एसएसआई नवीन बुधानी, एसआई नवीन जोशी, एएसएसआई मोहन जोशी और फोरेंसिक टीम प्रभारी सत्य प्रकाश रायपा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और साक्ष्य एकत्रित किए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि अजय मिश्रा ने ही सुषमा को जलाकर मार डाला है। कुछ लोगों का कहना था कि दोनों के बीच पिछले कुछ समय से अनबन चल रही थी। हालांकि, पुलिस ने अभी तक किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से इनकार किया है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मामला संदिग्ध है और हर एंगल से जांच की जा रही है। अजय मिश्रा से लगातार पूछताछ की जा रही है ताकि घटना की सच्चाई सामने लाई जा सके। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि यह आत्महत्या का मामला है या हत्या की साजिश।
फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और फोरेंसिक टीम से मिले सबूतों की जांच जारी है। वहीं, मृतका की मौत से स्थानीय लोगों में आक्रोश और भय का माहौल है। कई लोगों ने मांग की है कि अगर हत्या की पुष्टि होती है, तो आरोपी को जल्द से जल्द सख्त सजा दी जाए।





