
देहरादून | राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह के अवसर पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के संभावित आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई हैं। शुक्रवार को जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार में अधिकारियों की बैठक बुलाई और सभी विभागों से विस्तृत तैयारियों की रिपोर्ट ली।
बैठक में उच्च स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित करते हुए उन्हें समयबद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, एमडीडीए, नगर निगम, विद्युत और वन विभाग को निर्देश दिया कि प्रस्तावित रूट की सड़कों का सौंदर्यीकरण, सफाई और झूलती विद्युत लाइनों का संधारण शीघ्र पूरा किया जाए। साथ ही, गिरासू पेड़ों की छंटाई और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि तैयारियों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पेयजल विभाग को सभी कार्यक्रम स्थलों पर निर्बाध जलापूर्ति की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
रजत जयंती सप्ताह के दौरान जिले में प्रतिदिन अलग-अलग थीम पर कार्यक्रम आयोजित होंगे — इनमें नारी शक्ति दिवस, सुशासन दिवस, यूथ स्पोर्ट्स, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, बलिदानियों को नमन, और ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत दिवस शामिल हैं।
नारी शक्ति दिवस पर स्वयं सहायता समूह और एनआरएलएम समूह अपने तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी लगाएंगे। इसके साथ ही देहरादून विश्वविद्यालय में पांच नवंबर को प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रवासी उत्तराखंडियों से संवाद करेंगे।
बैठक में सीडीओ अभिनव शाह, प्रभागीय वनाधिकारी नीरज शर्मा, अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा और पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।




