
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड में संगठन को मज़बूत करने और मीडिया प्रबंधन को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से नौ प्रवक्ताओं की नई टीम घोषित की है। इस सूची में वरिष्ठ विधायकों से लेकर हाल ही में पार्टी में शामिल हुए नए चेहरों तक को जगह दी गई है।
देहरादून से पांच, अन्य जिलों से चार प्रवक्ता
नव नियुक्त प्रवक्ताओं में देहरादून महानगर के पांच प्रमुख नाम शामिल हैं—विधायक खजानदास, विधायक विनोद चमोली, कुंवर जपेंद्र, हनी पाठक और कमलेश रमन। इसके अलावा देहरादून ग्रामीण क्षेत्र से नवीन ठाकुर को प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है।
नए चेहरों को भी मौका
भाजपा ने इस बार संगठन में नए चेहरों को भी शामिल किया है। पिथौरागढ़ से मथुरादत्त जोशी को पार्टी प्रवक्ता बनाया गया है। जोशी हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे, और यह उनकी पार्टी में पहली बड़ी नियुक्ति मानी जा रही है। इसके अलावा काशीपुर से गुरविंदर सिंह चंडोक और नैनीताल से विकास भगत को भी प्रवक्ता के रूप में चुना गया है।
संगठन ने जताया विश्वास
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रवक्ताओं की सूची जारी करते हुए कहा कि नई टीम पार्टी की नीतियों, कार्यक्रमों और निर्णयों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि इन प्रवक्ताओं से संगठन को मजबूती मिलेगी और जनता के बीच संवाद को और बेहतर बनाया जाएगा।
मीडिया प्रबंधन पर रहेगा फोकस
नई नियुक्त प्रवक्ताओं की जिम्मेदारी होगी कि वे राज्य और जिलास्तर पर मीडिया के माध्यम से भाजपा के दृष्टिकोण और योजनाओं को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करें। साथ ही विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों का तथ्यों के साथ जवाब देना भी इनकी प्रमुख भूमिका होगी।






