
प्रतापगढ़/जयपुर। प्रतापगढ़ पुलिस ने ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के तहत जोधपुर के वांछित तस्कर आरिफ पठान को बड़ी सफलता के साथ गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 1 किलो 08 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये आंकी गई है। आरोपी पहले से ही जोधपुर में दर्ज एक अन्य एमडी ड्रग्स मामले में भी वांछित था।
विशेष टीम की सटीक कार्रवाई
जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह जैतावत और पुलिस उप अधीक्षक गजेंद्र सिंह राव के मार्गदर्शन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। अभियान के तहत जिले और बाहरी क्षेत्रों में वांछित अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस दल गठित किया गया था। थानाधिकारी घीसुलाल के नेतृत्व में रठांजना पुलिस टीम 18 अक्तूबर को जोधपुर पश्चिम जिले के साकरिया गांव में पहुंची, जहां वांछित तस्कर आरिफ पठान की सूचना मिली थी।
गिरफ्तारी और बरामदगी
पुलिस टीम ने सटीक कार्रवाई करते हुए आरिफ पठान (30), पुत्र आदिल खान पठान को मौके से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 1 किलो 08 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना रठांजना में मामला दर्ज किया।
जोधपुर में भी था वांछित
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी आरिफ पठान जोधपुर पश्चिम जिले के लूणी थाने में दर्ज एक अन्य 500 ग्राम एमडी ड्रग्स प्रकरण में भी वांछित था। पिछले कई महीनों से वह सक्रिय रूप से नशे के कारोबार में शामिल था और जोधपुर, प्रतापगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में अपने नेटवर्क का विस्तार करने की कोशिश कर रहा था।
नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी
प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य ने बताया कि ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के तहत जिले में मादक पदार्थों की रोकथाम और तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। आरिफ पठान की गिरफ्तारी और बड़ी मात्रा में एमडी ड्रग्स की बरामदगी इस बात को दर्शाती है कि पुलिस नशे के नेटवर्क को जड़ से समाप्त करने के लिए लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है।
इस कार्रवाई से जिले में मादक पदार्थों की तस्करी और वितरण में व्यवधान उत्पन्न होने की उम्मीद है। पुलिस ने चेताया है कि तस्करों और नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ इसी तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे।







