
बांका (बिहार)। बिहार के भवन निर्माण मंत्री जयंत राज कुशवाहा को फेसबुक मैसेंजर के जरिए जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को बांका पुलिस ने पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी संदीप पासवान, निवासी सलेमपुर, अमरपुर, जिला बांका को विशेष टीम ने तकनीकी जांच और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को बांका लाया गया है और उसके खिलाफ कार्रवाई जारी है।
मामला 22 सितंबर से प्रकाश में आया जब मंत्री जयंत राज को लगातार आपत्तिजनक संदेश और जान से मारने की धमकी मिली। मंत्री के निजी सचिव ने अमरपुर थाने में लिखित आवेदन देकर मामले की शिकायत की। इसके बाद आईटी एक्ट की धारा 66, 67 तथा भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई।
जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी की पहचान संदीप पासवान के रूप में की और मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर उसे लुधियाना में पाया। पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर एसडीपीओ अमर कुमार विश्वास के नेतृत्व में एक टीम तत्काल रवाना हुई और आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से मोबाइल फोन भी बरामद किया गया, जो मामले में इस्तेमाल किया गया था।
एसपी वर्मा ने प्रेस वार्ता में कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक संदेश और धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से उपयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
इस गिरफ्तारी ने पूरे जिले में हलचल मचा दी और स्पष्ट संदेश दिया कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग कानून के अंतर्गत गंभीर कार्रवाई का कारण बन सकता है। पुलिस ने कहा कि मंत्री और अन्य सरकारी अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर सतत निगरानी जारी है।