
देहरादून/हरिद्वार: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक और परीक्षा केंद्र से पेपर बाहर जाने की शिकायतों ने बड़ा रूप ले लिया है। मामले में लगातार कार्रवाई हो रही है। ताजा घटनाक्रम में हरिद्वार के एक परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले एक दरोगा (सब-इंस्पेक्टर) और एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को भी निलंबन की कार्रवाई का सामना करना पड़ा है।
🚨 कार्रवाई की पृष्ठभूमि
- स्नातक स्तरीय परीक्षा का पेपर आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज, बहादरपुर जट (हरिद्वार) से बाहर जाने की शिकायत मिली थी।
- इस परीक्षा की सुरक्षा और गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और मजिस्ट्रियल ड्यूटी तैनात की गई थी।
- लेकिन जांच के दौरान यह पाया गया कि ड्यूटी पर मौजूद कर्मियों ने अपेक्षित सतर्कता और संवेदनशीलता नहीं दिखाई।
👮♂️ निलंबित पुलिसकर्मी
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने तत्काल प्रभाव से दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।
- सब-इंस्पेक्टर रोहित कुमार
- कांस्टेबल ब्रह्मदत्त जोशी
दोनों पर आरोप है कि उन्होंने परीक्षा ड्यूटी के दौरान गंभीर लापरवाही की और नियमों का पालन नहीं किया।
🎓 असिस्टेंट प्रोफेसर पर भी गिरी गाज
परीक्षा व्यवस्था में सहयोग कर रहे असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को भी निलंबित कर दिया गया है।
- उन पर आरोप है कि उन्होंने परीक्षा केंद्र पर नियमों का अनुपालन कराने में गंभीर चूक की।
- विभाग ने जांच पूरी होने तक उन्हें कार्यमुक्त कर दिया है।
🔎 जांच सीओ को सौंपी गई
मामले की जांच सीओ रुड़की नरेन्द्र पंत को सौंपी गई है।
- एसएसपी ने निर्देश दिए हैं कि एक सप्ताह के भीतर जांच पूरी कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
- रिपोर्ट के आधार पर आगे की कठोर कार्रवाई तय की जाएगी।
⚖️ प्रशासन का रुख
एसएसपी डोबाल ने साफ कहा:
- “ऐसे संवेदनशील मामलों में किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा और निगरानी में तैनात कर्मियों को अपने कर्तव्य के प्रति पूरी ईमानदारी और चौकसी बरतनी होगी। लापरवाह पाए जाने वालों पर तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।”
😟 बेरोजगार युवाओं में गुस्सा
इधर, पेपर लीक और लगातार सामने आ रहे लापरवाही के मामलों से अभ्यर्थी बेहद आक्रोशित हैं।
- बेरोजगार युवाओं ने इसे सरकार की “मीठी टॉफी” वाली कार्रवाई करार दिया है।
- परेड ग्राउंड में बेरोजगार लगातार धरने पर बैठे हैं और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।