
हल्द्वानी। हल्द्वानी में रिक्शा चालक को फर्जी कॉल कर ठग ने खुद को देहरादून का एसपी बताया और गिरफ्तारी से बचाने के नाम पर 20 हजार रुपये की मांग कर डाली। डरे-सहमे रिक्शा चालक ने दुकानदार के फोन पे से 14 हजार रुपये ठग को भेज दिए।
मूलरूप से बिहार के बेतिया जिले के रहने वाले और फिलहाल आनंदबाग तल्ला गोरखपुर निवासी नरेश कुमार रिक्शा चलाकर परिवार का गुजारा करते हैं। रविवार सुबह करीब 10 बजे उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉलर ने कहा—
“मैं देहरादून एसपी बोल रहा हूं। तुम मोबाइल पर लगातार अश्लील वीडियो देखते हो। इसके लिए तुम्हें गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस थोड़ी देर में नैनीताल से तुम्हारे पास पहुंच रही है।”
कॉलर ने नरेश को डराकर कहा कि यदि गिरफ्तारी से बचना चाहते हो तो 20 हजार रुपये तुरंत जमा करने होंगे।
दुकानदार के फोन पे से भेजे पैसे
डर के मारे नरेश ने तुरंत कोतवाली के पास एक दुकान में जाकर दुकानदार के फोन पे से दो बार में कुल 14 हजार रुपये भेज दिए। उसके पास और पैसे नहीं थे। नरेश दिनभर रिक्शा चलाकर महज 100-150 रुपये कमाते हैं, जिससे वे किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करते हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच
नरेश ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साइबर ठगी करने वाले आरोपियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।