
चमोली | राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गोपेश्वर में बीते दिनों से चल रहा एबीवीपी का आंदोलन बुधवार को उग्र रूप ले गया। विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों ने पेट्रोल की बोतल लेकर कॉलेज की छत पर चढ़कर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
आंदोलन की पृष्ठभूमि
- 3 सितम्बर से एबीवीपी छात्र कॉलेज में आंदोलनरत हैं।
- 9 सितम्बर से अनशन भी शुरू किया गया है।
- बुधवार को स्थिति तब बिगड़ी जब कुछ छात्र पेट्रोल लेकर छत पर चढ़ गए और शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
पुलिस की कार्रवाई
करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने कॉलेज का गेट खोला और छत पर पहुंचकर छात्रों को नीचे उतारा। इसके बाद छात्र जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे।
डीएम ने छात्रों की समस्याओं पर विश्वविद्यालय को लिखने का आश्वासन दिया। वहीं, अनशन पर बैठे छात्र पवन कुमार का दूसरे दिन भी अनशन जारी रहा।
छात्रों की प्रमुख मांगें
- परीक्षा परिणाम में हो रही त्रुटियों को तुरंत सुधारा जाए।
- पीजी कॉलेज को श्रीदेव सुमन विवि का कैंपस बनाकर यहां डायरेक्टर की नियुक्ति की जाए।
- परीक्षा परिणाम सुधार हेतु हेल्प डेस्क स्थापित किया जाए।
- समर्थ पोर्टल का लॉगइन और आईडी कॉलेज प्रशासन को उपलब्ध कराया जाए।
- सभी संकायों में पानी के फिल्टर लगाए जाएं।
- छात्र-छात्राओं के लिए उचित शौचालय व्यवस्था की जाए।
- छात्रावासों का सुधारीकरण और रंग-रोगन कराया जाए।
- रिक्त पदों पर शिक्षकों और सफाई कर्मियों की नियुक्ति हो।
- कॉलेज में गृह विज्ञान और संगीत की कक्षाएं शुरू की जाएं।
- छात्राओं के लिए कॉमन रूम की व्यवस्था की जाए।
स्थिति
मामला शांत कराने के बाद भी कॉलेज परिसर में तनाव का माहौल बना हुआ है। छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो आंदोलन और उग्र होगा।