
नैनीताल। बेतालघाट क्षेत्र में बुधवार की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। डोलकोट गधेरे में बहकर वन दरोगा देवेंद्र सिंह बिष्ट की मौत हो गई। एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम ने रातभर की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।
हादसा कैसे हुआ
जानकारी के अनुसार, वन दरोगा देवेंद्र सिंह बिष्ट बुधवार की रात अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान अचानक तेज बारिश के कारण डोलकोट गधेरे में पानी का बहाव काफी तेज हो गया। बाइक गधेरे को पार नहीं कर पाई और हादसे में देवेंद्र तेज धारा में बह गए। उनका साथी किसी तरह खुद को बचाने में सफल रहा और उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
रातभर चला रेस्क्यू अभियान
सूचना मिलने के बाद पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। अंधेरा और पानी का तेज बहाव होने की वजह से बचाव कार्य बेहद मुश्किल रहा। टीम ने लगातार तलाशी अभियान चलाया और आखिरकार करीब रात दो बजे देवेंद्र का शव गधेरे से बरामद किया।
अस्पताल ले जाने पर मिली दुखद खबर
गंभीर हालत में उन्हें तत्काल गरमपानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नैनीताल भेज दिया है।
परिवार में मातम
मृतक देवेंद्र सिंह बिष्ट की मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सहकर्मियों और ग्रामीणों ने बताया कि देवेंद्र कर्तव्यनिष्ठ और मिलनसार स्वभाव के थे। उनकी अचानक मौत से वन विभाग में भी शोक की लहर है।
प्रशासन ने जताया शोक
स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में गधेरों और नदी-नालों को पार करने से बचना चाहिए क्योंकि इन दिनों अचानक जलस्तर बढ़ने से हादसे का खतरा बढ़ जाता है।