
मधुबनी। बिहार के मधुबनी जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन गोलीबारी, लूट और डकैती जैसी घटनाओं ने आम लोगों के बीच दहशत का माहौल बना दिया है। ताजा मामला खजौली थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां रंगदारी नहीं देने पर 65 वर्षीय बुजुर्ग को अपराधियों ने गोली मार दी। यही नहीं, बुजुर्ग की विकलांग बहू पर भी निर्ममता से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया गया।
घटना कैसे हुई
मिली जानकारी के अनुसार, खजौली थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या-2 निवासी 65 वर्षीय वैधनाथ पंडित अपने घर पर थे। इसी दौरान रघुनाथ पंडित, सचिन पंडित और गोविंद पंडित नामक तीन लोग अचानक उनके घर पहुंचे और उनसे रंगदारी की मांग करने लगे। जब वैधनाथ पंडित ने अनजान बनने की कोशिश करते हुए कहा कि “कौन-सा रुपया?”, तभी हमलावरों ने पिस्टल निकालकर सीधे उन पर फायरिंग कर दी। गोली जाकर उनकी कनपटी में लगी और वे मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े।
इसके बाद आरोपियों ने यहीं रुकने के बजाय वैधनाथ पंडित की विकलांग बहू कोसो देवी को भी निशाना बनाया। उन पर रॉड और हथौड़ी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग जुटे तो आरोपी वहां से फरार हो गए।
इलाज के लिए अस्पताल रेफर
घटना के बाद घायल वैधनाथ पंडित और उनकी बहू को पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने बताया कि वैधनाथ पंडित की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें गहन निगरानी में रखा गया है।
आरोप शराब कारोबार से जुड़ा
घायल बहू कोसो देवी ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया है कि हमला करने वाला परिवार अवैध शराब का कारोबार करता है। आरोपी पड़ोसी हैं और लंबे समय से रंगदारी वसूली की कोशिश कर रहे थे। विरोध करने पर उन्होंने जानलेवा हमला कर दिया।
पुलिस की कार्रवाई
वारदात की जानकारी मिलने पर खजौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार की ओर से औपचारिक आवेदन दिया जा रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
बढ़ते अपराध से लोगों में डर
इस घटना के बाद इलाके में तनाव और भय का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि जिले में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ रहा है। शराब माफिया और असामाजिक तत्व खुलेआम हथियारों का इस्तेमाल कर रहे हैं। लोगों ने मांग की है कि पुलिस प्रशासन ऐसे मामलों पर तुरंत और कड़ी कार्रवाई करे, ताकि अपराधियों का हौसला पस्त हो सके।







