
मैनपुरी | मैनपुरी में सोशल मीडिया पर शुरू हुई दोस्ती ने एक भयानक घटना को जन्म दिया। फर्रुखाबाद के गांव जिठौली की 52 वर्षीय रानी देवी की हत्या उनके 25 वर्षीय प्रेमी अरुण राजपूत ने कर दी। घटना 11 अगस्त की सुबह खरपरी रजबहा के पास हुई, जहां रानी का शव मिला। एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि शव मिलने के बाद अज्ञात पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें मौत की वजह गला घोंटकर हत्या बताई गई। पुलिस जांच के दौरान, कोतवाली पुलिस ने अरुण राजपूत को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में हत्या की पूरी योजना स्वीकार की। उसके कब्जे से मृतका का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ।
सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी गुड़गांव में कैंटर चालक है और करीब डेढ़ साल पहले इंस्टाग्राम पर रानी का दोस्त बना था। दो माह पहले दोनों के पास एक-दूसरे के नंबर आए। इसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। आरोपी कई बार फर्रुखाबाद के होटल में रानी से मिलने गया। आरोपी ने इस दौरान रानी से करीब डेढ़ लाख रुपये ले लिए। रानी ने आरोपी से रुपये लौटाने या शादी की शर्त रखी, जिससे नाराज होकर उसने हत्या की योजना बनाई।
10 अगस्त को आरोपी ने रानी को मैनपुरी बुलाया। दोनों भांवत चौराहे पर दोपहर 12:30 बजे मिले और पैदल खरपरी रजबहा की ओर गए। बातचीत के दौरान जब रानी फिर से रुपये लौटाने या शादी की बात करने लगी, तो आरोपी ने पीछे से दुपट्टे का फंदा डालकर गला घोंट दिया। रानी की मौत के बाद आरोपी ने दुपट्टे में गांठ लगाई और कुछ देर वहीं रुका, फिर मोबाइल अपने कब्जे में लेकर फरार हो गया। रानी सोशल मीडिया पर जवान दिखने के लिए फिल्टर का इस्तेमाल करती थीं। इसी से प्रभावित होकर अरुण संपर्क में आया। पहली बार आमने-सामने मिलने पर रानी की उम्र का खुलासा हुआ। रानी ने अपने आधी उम्र के प्रेमी को स्वीकार किया, लेकिन अरुण शायद इस बात से परेशान था। अपनी आर्थिक जरूरत पूरी करने और शादी न करने के दबाव में उसने हत्या कर दी।
आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। मृतका का मोबाइल बरामद किया गया और उसकी सिम तोड़ कर पानी में फेंक दी गई थी। पुलिस इस मामले में सबूतों की पुष्टि कर रही है। यह घटना सोशल मीडिया पर दोस्ती और वास्तविकता के बीच के अंतर की चेतावनी है। उम्र और विश्वास के धोखे ने प्रेम संबंध को हत्याकांड में बदल दिया, जिससे समाज में सुरक्षा और सावधानी की आवश्यकता स्पष्ट होती है।