गोपेश्वर ( उत्तराखंड) चमोली जिले में सोमवार को देर शाम बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों के साथ ही हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, नंदा घुंघटी, रुद्रनाथ की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई, जिससे मौसम में ठंडक आ गई है। सोमवार को जिले के निचले क्षेत्रों में भी मौसम ठंडक भरा रहा। शाम तक ठंड बढ़ने से लोगों ने गरम कपड़े निकाल दिए। चमोली जिले के तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश प्रशासन ने बिगड़े मौसम व जगह- जगह हुए भूस्खलन को देखते हुए एक दिन पहले ही चारधाम यात्रा और श्री हेमकुंड साहिब यात्रा पर पांच सितम्बर तक रोक लगा दी है।
देहरादून में पिछले दो- तीन दिनों से लगातर बारिश आ रही है। सोमवार को हुई बारिश से कई जगह जलभराव हो गया। लगातार बारिश होने से दून में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। रविवार को दून का अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री दर्ज किया गया था। सोमवार को अधिकतम तापमान में 4.1 और न्यूनतम तापमान में 1.2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।
प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश से नदिया उफान पर पहुंच गई हैं। उत्तरकाशी में स्यानचट्टी पुल पर यमुना नदी का पानी आ गया है। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से पुल को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। गढ़वाल मंडल में सौंग, बाणगंगा, अलकनंदा, मंदाकिनी, यमुना का जलस्तर बढ़ गया है। जो चेतावनी के स्तर से ऊपर है। इसके अलावा कुमाऊं में कोसी और गौरीगंगा का जलस्तर भी बढ़ा है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से आदेश जारी किया गया है कि विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालयों में सावधानी बरती जाए। वहीं, भारी बारिश की चेतावनी के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन को अनुमति न दी जाए।