देहरादून ( उत्तराखंड) : पिछले दो दिन से हो रही मूसलाधार बरसात और मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए उत्तराखंड प्रशासन ने चारधाम यात्रा और हेमकुंड साहिब यात्रा पर एक से पांच सितंबर तक रोक लगा दी है।
प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार अति वृष्टि से उत्तराखंड में कई जगह भूस्खलन के कारण रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए चारधाम यात्रा और हेमकुंड साहिब यात्रा को एक से पांच सितम्बर तक स्थगित किएजाने का निर्णय लिया है।
उत्तराखंड शासन ने तीर्थ यात्रियों से आग्रह किया है कि वह इन दिनों यात्रा करने से बचें। सरकार द्वारा बंद पड़े रास्तों को खुलवाने तथा मलवा हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। जल्द ही चार धाम यात्रा शुरू कर दी जाएगी।