
अलीगढ़। अलीगढ़ शहर के पॉश इलाका महावीर पार्क में शनिवार (30 अगस्त) को दिनदहाड़े सनसनीखेज वारदात हुई। बाइक पर आए नकाबपोश बदमाशों ने एक घर में घुसकर बुजुर्ग महिला को बंधक बनाया और करीब पांच लाख रुपये मूल्य के जेवर व नकदी लूटकर फरार हो गए। घटना ने न केवल इलाके में खौफ का माहौल बना दिया है बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला पर हमला
जानकारी के अनुसार, महावीर पार्क स्थित मकान नंबर M-8 “राज हाउस” में रहने वाले मैरिज होम संचालक कुलदीप वार्ष्णेय का परिवार रहता है। घर के निचले हिस्से में उनकी 67 वर्षीय मां राजकुमारी गुप्ता और बड़े अविवाहित दिव्यांग भाई पंकज गुप्ता रहते हैं। खुद कुलदीप अपनी पत्नी इंदू के साथ पहली मंजिल पर रहते हैं जबकि दूसरी मंजिल किरायेदारों को दी गई है।
30 अगस्त की सुबह करीब 11:30 बजे जब कुलदीप घर से व्यापारिक काम के सिलसिले में बाहर थे और उनका दिव्यांग भाई भी बाहर चला गया था, तभी बाइक पर आए दो बदमाश घर का मुख्य द्वार खोलकर अंदर घुस गए। उस समय राजकुमारी गुप्ता घर के निचले हिस्से में अकेली थीं।
बदमाशों ने आते ही महिला से कुछ पूछने के बहाने उन्हें दबोच लिया। फिर दुपट्टे से उनके हाथ-पांव बांध दिए और मुंह में कपड़ा ठूंसकर बेड पर पटक दिया। इसके बाद तमंचा दिखाकर डराया और कमरे का दरवाजा बंद कर दिया।
अलमारी तोड़कर लूट ले गए नकदी व जेवर
बदमाश दूसरे कमरे में पहुंचे और वहां रखी अलमारी से करीब 50 हजार रुपये नकद और लगभग चार लाख रुपये कीमत के जेवरात निकाल लिए। चंद मिनट में वारदात को अंजाम देने के बाद वे घर के बाहर निकलकर गलियों में घूमते हुए फरार हो गए।
बदमाशों के जाने के बाद किसी तरह बुजुर्ग महिला ने खुद को बंधन मुक्त किया और शोर मचाया। शोर सुनकर बहू इंदू नीचे आईं और फिर मोहल्ले के लोग भी जमा हो गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
सीसीटीवी फुटेज से नहीं मिला सुराग
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। बताया गया कि बदमाश घर के अंदर केवल 8–10 मिनट तक रुके और फिर महावीर पार्क की गलियों से निकल गए। देर रात तक पुलिस ने 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस को इतना जरूर अंदेशा है कि वे सेंटर प्वाइंट की ओर गए होंगे।
गौरतलब है कि घर में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर खराब मिला, जिससे पुलिस को वारदात का सीधा सबूत नहीं मिल सका।
वारदात में इस्तेमाल दुपट्टा छोड़ा
बदमाशों ने जिस दुपट्टे से महिला के हाथ-पांव बांधे, उसे मौके पर ही छोड़ दिया। परिवार ने साफ कहा कि यह दुपट्टा उनका नहीं है। इससे पुलिस को आशंका है कि बदमाश इसे साथ लेकर आए थे और महिला को अकेला पाकर तुरंत वारदात को अंजाम दिया।
परिवार व मोहल्ले में दहशत
वारदात के बाद राजकुमारी गुप्ता घंटों तक बदहवास रहीं। बदमाशों के हाथ-पांव बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस देने और तमंचा तानने की घटना ने उन्हें बुरी तरह डरा दिया। परिवार व रिश्तेदारों को संभालने में देर तक मुश्किलें झेलनी पड़ीं।
पुलिस की जांच और टीमें गठित
सीओ तृतीय सर्वम सिंह ने बताया कि परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और बदमाशों की तलाश के लिए चार टीमें गठित की गई हैं। आसपास के किरायेदारों और परिवार से जुड़े कर्मचारियों की भी निगरानी की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।
पॉश इलाका, फिर भी लगातार वारदातें
महावीर पार्क क्षेत्र अलीगढ़ का पॉश इलाका माना जाता है। यहां कारोबारियों, सरकारी अधिकारियों और निजी क्षेत्र से जुड़े बड़े लोगों के आवास हैं। इसके बावजूद यहां पिछले कुछ वर्षों में लूट व चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं। इस ताजा वारदात ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है।
संदिग्ध गिरोह पर शक
पुलिस को आशंका है कि घटना के पीछे कोई ऐसा गिरोह हो सकता है जो दिन में घरों की रेकी करता है और खासतौर पर ऐसे घरों को निशाना बनाता है जहां बुजुर्ग अकेले रहते हैं। कुछ दिनों पहले भी शहर में ऐसे गिरोह की सक्रियता की अफवाहें फैली थीं।