
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले की सोमेश्वर पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को 525 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई शुक्रवार को पुलिस की ओर से चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान हुई।
गणनाथ तिराहे पर दबिश, दो युवक गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, सोमेश्वर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम चेकिंग अभियान पर थी। इसी दौरान पुलिस को गणनाथ तिराहे के पास संदिग्ध गतिविधि नजर आई। पुलिस ने मौके पर मौजूद दो युवकों की तलाशी ली, जिनके पास से बड़ी मात्रा में चरस बरामद हुई।
पहला आरोपी मो. शाहवाज (24 वर्ष) निवासी गुलरिया, जिला पीलीभीत का रहने वाला है, जो इस समय खटीमा के कंजाबाग में रहता है। उसकी तलाशी के दौरान पुलिस को 270 ग्राम चरस मिली। वहीं, दूसरा आरोपी राकेश कनवाल, निवासी हल्दूचौड़, नैनीताल के पास से 255 ग्राम चरस बरामद की गई। इस तरह कुल 525 ग्राम चरस जब्त की गई।
एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा, जेल भेजे गए आरोपी
पुलिस ने दोनों युवकों को तुरंत हिरासत में लेकर कोतवाली लाया। पूछताछ के बाद उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। बाद में दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
एसएसपी का सख्त संदेश
अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देवेंद्र पींचा ने कहा कि पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। जिले में किसी भी हाल में नशे का कारोबार नहीं पनपने दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि नशे की तस्करी और अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
नशे के खिलाफ जंग
पुलिस की इस कार्रवाई ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि प्रदेश में नशा माफिया को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे।




