
हरिद्वार में गुरुवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। नगर कोतवाली क्षेत्र के भोला गिरी रोड स्थित एक होटल के कमरे में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कमरे में धुआं भर गया और लपटें उठने लगीं। हादसे में कमरे के अंदर ठहरा राजस्थान निवासी युवक जिंदा जलकर मौत का शिकार हो गया।
सूचना मिलते ही होटल के बाहर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर स्थानीय लोग जमा हो गए और तुरंत पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। पुलिस ने जबरन होटल के कमरे का दरवाजा तोड़ा और अंदर प्रवेश किया, लेकिन तब तक युवक पूरी तरह आग की चपेट में आ चुका था। दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया, मगर युवक को बचाया नहीं जा सका।
मृतक की पहचान 25 वर्षीय मोहित पुत्र कैलाश काशनीया निवासी मेड़ता रोड, नागौर (राजस्थान) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मोहित फिलहाल पंजाब के भटिंडा में जूनियर इंजीनियर (JE) के पद पर कार्यरत था और कामकाज के सिलसिले में हरिद्वार आया हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना की खबर जैसे ही फैली, होटल के बाहर और आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोग भयभीत होकर इकट्ठा हो गए। हालांकि फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की, लेकिन युवक की जान नहीं बच पाई।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है। होटल प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है कि आखिर कमरे में आग कैसे लगी।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में उत्तराखंड में आगजनी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। कुछ दिन पहले नैनीताल के ओल्ड लंदन हाउस में भीषण आग लगी थी, जिसमें प्रख्यात पर्यावरणविद् प्रो. अजय रावत की बहन की मौत हो गई थी। अब हरिद्वार की इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्थाओं पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।




