
देहरादून | मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मंगलवार को गुप्ता बंधुओं और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। दिल्ली से आई टीम देहरादून भी पहुंची थी, जहां उसने कई घंटों तक तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, पूछताछ के लिए मौजूद दोनों भाईयों में से ईडी केवल एक से ही सवाल-जवाब कर पाई। दूसरे भाई के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना है।
24 घंटे में समाप्त हुई कार्रवाई
ईडी की टीम बुधवार को लगभग 24 घंटे की कार्रवाई पूरी करने के बाद दिल्ली लौट गई। सूत्रों के अनुसार, टीम ने गुप्ता बंधुओं के निवास से कुछ अहम दस्तावेज और कागजात कब्जे में लिए हैं, जिनमें बैंक खातों और अन्य संपत्तियों से जुड़े कागजात शामिल बताए जा रहे हैं। हालांकि, एजेंसी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
हैदराबाद और देहरादून में छापे
ईडी ने यह कार्रवाई सिर्फ देहरादून ही नहीं बल्कि हैदराबाद में भी की। सूत्रों के मुताबिक, गुप्ता बंधुओं के कई कारोबारी ठिकानों पर एक साथ दबिश दी गई। देहरादून में उनके निवास पर छापे के दौरान एक भाई घर पर मौजूद मिला जबकि दूसरा अस्पताल में भर्ती होने के कारण अनुपस्थित था।
दक्षिण अफ्रीका से जुड़ा मामला
गुप्ता बंधुओं के खिलाफ यह कार्रवाई दक्षिण अफ्रीका सरकार की गुजारिश पर की गई है। बताया जाता है कि उनकी कई कंपनियां जांच के दायरे में हैं। गौरतलब है कि पिछले साल साहनी बिल्डर आत्महत्या मामले में भी गुप्ता बंधुओं का नाम सामने आया था।
विवादों से घिरे गुप्ता बंधु
गुप्ता बंधु लंबे समय से विवादों में घिरे हुए हैं। केंद्रीय एजेंसियां लगातार उनके खिलाफ सक्रिय रही हैं। ताज़ा छापेमारी और दस्तावेजों की जब्ती से उनके लिए कानूनी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।




