
रुड़की (संवाद न्यूज एजेंसी) – साबिर पाक के सालाना उर्स के दौरान ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ने दो बांग्लादेशी नागरिक समेत कुल 13 ढोंगियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बांग्लादेशी कलियर में अपने नाम बदलकर रह रहे थे। पुलिस ने उनके खिलाफ विदेशी पासपोर्ट अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया।
गिरफ्तारी का विवरण
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने रुड़की कोतवाली में प्रेसवार्ता में बताया कि कलियर में सालाना उर्स शुरू हो चुका है। जायरीनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऑपरेशन कालनेमि के तहत अभियान चलाया गया।
चेकिंग के दौरान मोहम्मद उज्ज्वल निवासी मासिमपुर थाना जनपद सुनमगंज (बांग्लादेश) को गिरफ्तार किया गया। वह कलियर में बाबा मोहन के नाम से रह रहा था और मार्च 2020 में भी इसी क्षेत्र से पकड़ा गया था। इसके अलावा मोहम्मद युसूफ उर्फ इसुफ निवासी बांग्लादेश, जो शंकर बाबा के नाम से रह रहा था, को भी गिरफ्तार किया गया।
अन्य गिरफ्तारियां
इसके अलावा पुलिस ने मुस्तफा हुसैन (कटहा कथा, श्रावस्ती यूपी), मोहम्मद ईशा (अजमेर, राजस्थान), पुरण (बिजनौर, यूपी), यासीन शाह वारसी मस्तान (बाराबंकी, यूपी), पप्पू (हापुड़, यूपी), जमील (फरीदाबाद, हरियाणा), मकसूद (उज्जैन, मध्य प्रदेश), रामकुमार (पंचकुला, हरियाणा), सतपाल (पंचकुला, हरियाणा), मोहम्मद दिलशाद (रुड़की), असलम अली (पिरान कलियर) को भी गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि कलियर में पिछले दस वर्षों में दस से अधिक बांग्लादेशियों को इसी तरह गिरफ्तार किया जा चुका है।
बांग्लादेशी नागरिकों का मामला
गिरफ्तार उज्ज्वल पहले 2020 में अवैध तरीके से भारत में घुसपैठ करते हुए पकड़ा गया था। सजा पूरी होने के बाद उसे वापस बांग्लादेश भेज दिया गया था, लेकिन आरोपी दोबारा भारत में प्रवेश कर कलियर में छिपकर रहने लगा। वहीं, दोनों बांग्लादेशी नागरिक कलियर में दो दिन पहले ही पहुंचे थे और दरगाह क्षेत्र को अपना सुरक्षित ठिकाना मानकर छिप रहे थे।