
देहरादून – उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा आज लगभग डेढ़ साल बाद उत्तराखंड दौरे पर देहरादून पहुंचीं। उनके आगमन से पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। सैलजा सबसे पहले कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और विधायकों के साथ बैठक करेंगी। बैठक में संगठनात्मक गतिविधियों और आगामी कार्यक्रमों की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। वरिष्ठ नेताओं से सुझाव और दिशा-निर्देश भी लिए जाएंगे।
जनवरी 2024 में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की देहरादून रैली के बाद यह उनका पहला दौरा है। इस दौरे का उद्देश्य प्रदेश कांग्रेस संगठन को मजबूत करना और आगामी कार्यक्रमों की योजना तैयार करना है।
संगठन सृजन और जिला स्तर की बैठक
मुख्य बैठक के बाद सैलजा संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत जिला स्तर पर नियुक्त पर्यवेक्षकों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगी। इस बैठक में सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा, परगट सिंह, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत सभी वरिष्ठ नेता और विधायक मौजूद रहेंगे। बैठक में स्थानीय स्तर पर पार्टी गतिविधियों और संगठन सृजन की रणनीति पर विचार-विमर्श होगा।
पार्टी में उत्साह और उम्मीदें
कुमारी सैलजा के दौरे से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा देखने को मिली है। पार्टी की योजना है कि संगठन सृजन और रणनीतिक बैठकों के माध्यम से आगामी विधानसभा और पंचायत चुनावों की तैयारियों को मजबूत किया जाए।