
आगरा | कमल सिंह का पुरा गांव निवासी बनारसी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया कि उसकी पत्नी तीन साल से बीमार है और तमाम इलाज के बावजूद उसे आराम नहीं मिल रहा था। इसी बीच उसकी मुलाकात संतोषी उर्फ मिंदर कौर से हुई, जो पंजाब की रहने वाली बताई जाती है और वर्तमान में फिरोजाबाद जिले के नसीरपुर थाना क्षेत्र में रह रही थी।
महिला ने परिवार को यह कहकर प्रभावित करना शुरू किया कि पहले वह स्वयं हिंदू थी, लेकिन ईसाई धर्म अपनाने के बाद उसका जीवन बदल गया और वह बहुत खुशहाल है। उसने परिवार को भी धर्म परिवर्तन कर सुखी जीवन जीने और पत्नी के इलाज में आर्थिक मदद देने का लालच दिया।
भजन कार्यक्रम में पहुंची और पकड़ाई
शनिवार को बनारसी के घर पर भजन-कीर्तन का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान संतोषी उर्फ मिंदर कौर वहां पहुंची और ईसाई धर्म के भजन गाने लगी। उसने वहां मौजूद लोगों को कुछ पुस्तकें बांटी और दावा किया कि इनके पाठ से जीवन में सुख-शांति आएगी।
इसी दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को पकड़ लिया और थाने ले आई। तलाशी में उसके पास से ईसाई धर्म से संबंधित कई पुस्तकें बरामद की गईं।
मुकदमा दर्ज, जेल भेजी गई
पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले का खुलासा करने के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
मिशनरी की पहले से सक्रियता
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि इस इलाके में पहले भी ईसाई मिशनरी सक्रिय रही हैं, लेकिन शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया गया। पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह ने इस संबंध में अधिकारियों से शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज की। सूत्रों का दावा है कि अगर जांच गहराई से की गई तो इस नेटवर्क का संबंध दिल्ली, पंजाब और हरियाणा तक जुड़ा मिल सकता है।
पुलिस की जांच तेज
डीसीपी पूर्वी जोन अली अब्बास ने बताया कि महिला के पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है। उसकी कॉल डिटेल खंगाली जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि महिला को फंडिंग कहां से मिल रही थी। पुलिस इस बात की तहकीकात कर रही है कि महिला अकेले काम कर रही थी या किसी बड़े संगठन का हिस्सा है।







