
हरिद्वार। हरिद्वार-रुड़की हाईवे पर सोमवार की सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया। बहादराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत मैक्सवेल अस्पताल के सामने एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपती को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि पति-पत्नी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
हादसे में गई दीपक और कमलेश की जान
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान दीपक सिंह (36 वर्ष) और उनकी पत्नी कमलेश (34 वर्ष) निवासी आर्य नगर, लाल मंदिर कॉलोनी, ज्वालापुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों सोमवार तड़के करीब पांच बजे अपनी मोटरसाइकिल से रुड़की की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे मैक्सवेल अस्पताल के सामने पहुंचे, पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दंपती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मौके पर फैली सनसनी
हादसे के तुरंत बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर के बाद दंपती सड़क पर गिर पड़े और गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर बहादराबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
आरोपी चालक फरार, ट्रक कब्जे में
इंस्पेक्टर नरेश राठौड़ ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों की ओर से लिखित तहरीर मिलने पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतक दंपती के घर कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दीपक सिंह और कमलेश की अचानक मौत की खबर से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। पड़ोसियों का कहना है कि दोनों अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन जी रहे थे, लेकिन एक हादसे ने सब कुछ छीन लिया।
लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे
हरिद्वार-रुड़की हाईवे पर सड़क हादसों का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। तेज़ रफ्तार वाहन और लापरवाह ड्राइविंग इसके मुख्य कारण माने जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर वाहनों की स्पीड पर नियंत्रण नहीं है और पुलिस प्रशासन को दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए।