
उज्जैन | रामगढ़ गांव में पूजा पति रामेश्वर देवड़ा (30) की अचानक मौत हो गई। ससुराल पक्ष ने बताया कि पूजा उपवास पर थी, जिससे उसका ब्लड प्रेशर बढ़ गया और उसे तुरंत चैरिटेबल अस्पताल ले जाया गया। वहीं उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
लेकिन घटना के बाद ससुराल वाले शव को घर ले आए और पुलिस को सूचना दिए बिना अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे। इसी बीच पूजा के मायके वालों को जानकारी लगी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को खबर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और अंतिम संस्कार रुकवाकर शव को कब्जे में लिया। बाद में शव को जिला अस्पताल भेजकर पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू कराई गई।
भाई का आरोप: जहरीला पदार्थ खाने की बात कही थी
मृतका के भाई ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि पूजा ने मरने से पहले उसे फोन किया था और बताया था कि उसने जहरीला पदार्थ खा लिया है। उसने भाई से कहा था कि आकर उसे ले जाए। लेकिन जब तक भाई वहां पहुंचा, पूजा को देवर अस्पताल ले जा चुका था। अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
पति पर अवैध संबंध का आरोप
मायके पक्ष ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पूजा के पति रामेश्वर देवड़ा के किसी अन्य महिला से अवैध संबंध थे। भाई का कहना है कि पूजा ने पति को फोन किया तो दूसरी महिला की आवाज आई। इस पर पूजा ने पति से वीडियो कॉल करने को कहा, लेकिन पति ने फोन बंद कर दिया। इसी विवाद से क्षुब्ध होकर पूजा ने जहरीला पदार्थ खा लिया।
ससुराल पक्ष का पक्ष
ससुराल वालों ने सभी आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि पूजा की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है और जहरीला पदार्थ खाने की बात पूरी तरह से बेबुनियाद है।
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और कहा है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा। फिलहाल पुलिस ने मायके पक्ष की शिकायत दर्ज कर ली है और पति सहित ससुराल पक्ष से पूछताछ शुरू कर दी है।
पृष्ठभूमि
- पूजा की शादी वर्ष 2022 में रामेश्वर देवड़ा से हुई थी।
- उसके दो छोटे बच्चे भी हैं।
- अचानक हुई इस घटना से गांव और परिजन सदमे में हैं।