
हल्द्वानी | हल्द्वानी के गौलापार इलाके में 10 साल के मासूम की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस जांच ने चौंका देने वाले तथ्य उजागर किए हैं। आरोपी ने पहले बच्चे का गला घोंटकर हत्या की, फिर सिर को धड़ से अलग किया और पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की। सिर के बाल तो जल गए, लेकिन बाकी हिस्सा पूरी तरह न जल पाने पर आरोपी ने उसे कटे हुए हाथ के साथ अपनी गोशाला में दफना दिया।
कैसे हुआ खुलासा
पुलिस ने 9 अगस्त को आरोपी पड़ोसी निखिल जोशी की निशानदेही पर उसकी गोशाला से मासूम का सिर और एक हाथ बरामद किया। यह बरामदगी कई दिनों से गुमशुदा अंगों की तलाश के बाद हुई। बरामदगी के बाद नैनीताल एसएसपी पीएन मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया। जांच में सामने आया कि हत्या के बाद आरोपी ने शव के अंगों को नष्ट करने के लिए पेट्रोल से जलाने की कोशिश की, लेकिन असफल होने पर उन्हें गड्ढा खोदकर दफना दिया। पोस्टमार्टम में सिर के बाल जले हुए पाए गए हैं, जो आरोपी के प्रयास की पुष्टि करते हैं।
हत्या की वारदात
- 4 अगस्त की दोपहर करीब 12:30 बजे गौलापार निवासी बंटाईदार के 10 वर्षीय बेटे का अचानक लापता हो गया।
- सीसीटीवी फुटेज में मासूम आखिरी बार घर के पीछे की गली में देखा गया।
- उसी दिन शाम 5 बजे पुलिस ने शक के आधार पर एक परिवार के पांच सदस्यों को हिरासत में लिया।
- बाद में आरोपी निखिल जोशी के घर के पीछे से मासूम का धड़ बरामद हुआ।
- गुमशुदा सिर और हाथ की तलाश में परिजनों ने थाने और चौकी पर लगातार तीन दिन धरना दिया।
- 9 अगस्त को पुलिस ने गोशाला से सिर और हाथ बरामद कर केस में निर्णायक सबूत जुटा लिए।
जांच की मौजूदा स्थिति
पुलिस अब पोस्टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के पीछे की मंशा और घटनाक्रम के और पहलुओं पर आधिकारिक बयान दिया जाएगा।
एसएसपी पीएन मीणा ने कहा,
“हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं। फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद आरोप तय करने और चार्जशीट दाखिल करने की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।”
इलाके में माहौल और प्रतिक्रिया
गौलापार क्षेत्र में इस वारदात के बाद दहशत और आक्रोश का माहौल है। परिजनों और ग्रामीणों ने इस निर्मम हत्या की कड़ी सजा की मांग की है। कई सामाजिक संगठनों ने भी इस घटना को ‘मानवता को शर्मसार’ करने वाला बताया है और तेज़ी से न्याय दिलाने की अपील की है।